मुरादाबाद(डेस्क) विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण का कार्य इस कदर फर्जी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा हैं। की हर व्यक्ति उस ठेकेदार के झांसे में आकर उन पर भरोसा कर लेता है। ठेकेदार बोलता हैं कि हमारी एमडीए विभाग में अच्छी पकड़ है आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आपको किसी तरह का मानचित्र नहीं बनवाना पड़ेगा आप अपना काम हमसे करवाइए बाकी सब हम अपने हिसाब से देख लेंगे ऐसे भ्रष्टाचारी ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग से कैंसल होकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए,

रात्रि मेंहोता बिना एमडीए मानचित्र पास कार्य
जो सरकारी राजस्व को कर न पहुंचाकर अपनी जेब गर्म करते है, पूरे मामले श्रेत्र के जेई से कई बार फोन पर संपर्क करना चाहा मगर जेई साहब का फोन कहे या जेई साहब दोनों कुंभकर्ण की नींद सोए हुए है ,बताते चलें कि मुरादाबाद जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के बुध बाजार चौकी क्षेत्र कोठीवाल नगर मानपुर वाली गली में जहां संभल जनपद का निवासी सरन नामक व्यक्ति द्वारा एक बड़े शोरूम का अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार नफीस द्वारा बड़ी जोरों शोरों से देर रात निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

नफीस ठेकेदार जो जेई को रिश्तेदार बताते है
ठेकेदार नफीस ने अपने अवैध निर्माण कराने वाले मालिक सरन को यह आश्वासन दे रखा है कि मेरी सेटिंग एमडीए विभाग में बहुत अच्छी है, और एमडीए का जेई मेरे रिश्ते में बहनोई लगते है यहां पर नहीं तो कोई ऐई नहीं जेई आ सकता है। क्योंकि मेरे रिश्तेदार हैं एमडीए में अधिकारी हैं अब देखना यह होगा एमडीए के ईमानदार उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा इस मामले को कितनी गंभीरता से लिया जाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, मगर इन नफीस जैसे फर्जी ठेकेदारों पर कब कारवाई होगी
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।