मुरादाबाद (डेस्क) जनपद की कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर को विधायक बने ग्यारह (11) दिन हो चुके हैं। विधायक निर्वाचित होने के बाद रामवीर सिंह लगातार लखनऊ से दिल्ली दौरे पर थे। सबसे पहले रामवीर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उसके बाद लखनऊ में एक बाद एक सभी बड़े और बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मिले

लोकार्पण करते विधायक रामवीर ओर कप्तान
लखनऊ के बाद विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली में भी (4) चार दिन तक रुके रहे। उन्होंने दिल्ली में (RSS) संघ और बीजेपी के बड़े लीडरों से मुलाकातें कीं। संघ और बीजेपी के नेताओं को जीत की खुशी की मिठाई खिलाने के बाद रामवीर सिंह बीते दिन शनिवार को अपने गृह जनपद मुरादाबाद लौटे शनिवार को उनकी विधायकी का ग्यारहवां ही दिन था। मुरादाबाद आते ही रामवीर ने लोकार्पण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत उनके गृह ब विधानसभा में स्थित थाने मूंढापांडे से ही हुई है

पूजा अर्चना करते इंस्पेक्टर आरपी शर्मा विधायक रामवीर कप्तान सतपाल अंतिल
बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने मूंढापांडे थाने में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क और अन्य कक्षों का लोकार्पण किया। इसके पहले उन्होंने थाने में मुरादाबाद के पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल के साथ बैठकर विधि विधान से हवन-पूजन भी किया। इस दौरान जनपद पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायकी के ग्यारहवें (11) दिन रामवीर सिंह के नाम का पत्थर थाने में शिलान्यास का लग गया है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार