मुरादाबाद (डेस्क) मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेश कुमार द्वारा जेई और सुपरवाइजर की टीम रख कर यह सपना देखा हो कि मुरादाबाद में बिना मानचित्र या अवैध रूप से कोई निर्माण कार्य नहीं होगा मगर साफ छवि ईमानदार अफसरों की गिनती में आने वाले मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार की साफ छवि को मेला करते नजर आ रहे है। उनके विभाग के कर्मचारी आप को बताते चले कि जो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सुपरवाइजर के पदों पर कार्यरत है। तमाम कर्मचारियों द्वारा बिना मानचित्र के अवैध बिल्डिगों पर लिंटर या निर्माण करवा देते है। ताजा मामला थाना सिविल लाईन क्षेत्र के कंपनी बाग स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास गली में एक बड़ी बिल्डिंग पर अवैध रूप से लिंटर डाला जा रहा है। जबकि इस से पूर्व इस इमारत को एमडीए द्वारा सील कर दिया गया था,निर्माण कराने वाले बिल्डिंग के स्वामी मुकुल बंसल से जब फोन पर बात की गई तो कहा कि विकास प्राधिकरण जेई और सभी अधिकारियों से बात हो गई है। इसलिए निर्माण हो रहा है। वही विकास प्राधिकरण एई मेधा यादव से जब फोन पर इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा मेरी जानकारी में नहीं है। पता कर उचित कारवाई की जायेगी फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह की इस भ्रष्ट कर्मचारियों पर कब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार