Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) सीडीओ रामपुर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश, बिना पूर्व अनुमति के गैर हाजिर रहने पर मंडलायुक्त नाराज।मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद आञ्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।समीक्षा बैठक में सीडीओ रामपुर के बिना पूर्व अनुमति के गैर हाजिर रहने पर मंडलायुक्त ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में सीडीओ की देखरेख में विकास खंडवार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति और क्रियान्वयन की संभावनाओं को लेकर वास्तविक आंकड़े तैयार कराए जाएंगे। उन्होंने आंकड़े तैयार करने के लिए 01 माह का समय निर्धारित किया है।वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने प्रत्येक जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों को गंभीर बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह जरूरी है कि उन्हें वैक्सीन से आच्छादित किया जाए और इसके लिए बच्चों को हर जरूरी वैक्सीन लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के संबंध में विशेष अभियान चलेगा।उन्होंने जनपद बिजनौर में वैक्सीनेशन और संस्थागत प्रसव के लिए उठाए गए कदम कि सराहना करते हुए कहा कि मंडल के अन्य जनपद भी सरकारी अस्पताल, पंजीकृत अस्पताल एवं गैर पंजीकृत अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों का डाटा तैयार कराएं इससे शत प्रतिशत नवजात बच्चों को वैक्सीनेशन से आच्छादित किया जा सकेगा साथ ही अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर भी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।टीबी रोगियों को चिन्हित करने और उनका उपचार करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट चिन्हित हो तथा आसपास के लोगों की सघन जांच होनी चाहिए। जांच में चिन्हित टीबी संक्रमित रोगियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप गंभीरता पूर्वक उपचार होना चाहिए। सरकार की प्रत्येक योजना और कार्यक्रम का लाभ हर पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मिले इसकी मॉनीटरिंग के लिए उन्होंने गांव को इकाई मानकर योजनाओं को प्रभावी बनाने पर जोर दिया है।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल के सभी जिलों में स्थित मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्चों में विद्युत मीटर लगे होने और संचालित होने के सम्बंध में चेकिंग अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारी यह भी चेकिंग कराएंगे कि इन धार्मिक स्थलों के मीटरों से अन्य विभिन्न कार्यों के लिए विद्युत की खपत तो नहीं की जा रही है।पुराने जर्जर पोल स्थापित होने की शिकायतों पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जर्जर पोल प्रत्येक दशा में यथाशीघ्र हटा लिए जाएं। उन्होंने कहा कि जल संचयन के क्षेत्र में मंडल में काफी संभावनाएं हैं, उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों की सिल्ट सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही रजवाहे और गूलों की वास्तविक स्थिति के बारे में भी विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए उन्होंने औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी अभियान चलाएं और ऐसे लोगों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई करें जो अवैध एवं प्रतिबंधित दवाइयों को बढ़ावा दे रहे हैं।मंडल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बनाए गए अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित मानकों के अनुपालन होने की स्थिति के बारे में भी उन्होंने सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं जिनमें राजस्व अभिलेखों में तो चरागाह के तौर पर जमीन आरक्षित हैं परंतु उन जमीनों पर अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण है, ऐसे सभी मामलों को चिन्हित करके उन जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे संचालित किए जाएं साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए जाएं। कंबलों की गुणवत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी कंबलों की गुणवत्ता के संबंध में विशेष सतर्कता बरतें तथा निर्धारित मानकों वाले कंबलों का ही वितरण किया जाए। जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर रैन बसेरों का औचक रूप से निरीक्षण करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात व्यतीत न करें।इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मुनिराज जी के साथ ही मंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Post