Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने आज सुबह करीब 5 बजे मुरादाबाद जिलाधिकारी (DM) निवास से कुछ कदमों की दूरी पर एनकाउंटर किया एनकाउंटर के बाद एसटीएफ (STF) की टीम ने यूपी के जनपद हाथरस से बदमाशों द्वारा अपरहण किए गए जिओ फाइबर के मैनेजर को आजाद कराया ।

जिओ फाइबर के मैनेजर जिनका अपरहण हुआ

इस एनकाउंटर में एक बदमाश गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हुआ है बता दें बीते दी शुक्रवार को दिल्ली के कुख्यात बदमाशों ने जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर का अपरहण कर लिया था दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया के नाम पर अपहरण कर्ताओं ने मैनेजर की रिहाई के बदले बीस (20) लाख रुपए फिरौती की डिमांड की थी। तभी से यूपी एसटीएफ (STF) और जनपद हाथरस पुलिस की टीम जिओ फाइबर के मैनेजर को तलाश करने में जुटी थी।

मैनेजर का अपराह्नकर्ता आरोपी विशाल

मुरादाबाद के एसपी सिटी रणवीर सिंह बताया की जिओ फाइबर मैनेजर को अगवा करने के बाद अपहरण करता उत्तराखंड के अल्मोड़ा में ले गए थे उसे रिहा करने के बदले अपहरण कर्ता ने (20) बीस लाख रुपए की माँग की थी और इन रुपयों को जनपद मुरादाबाद में डिलीवर करने के लिए कहा था एसपी सिटी का कहना है कि परिजन फिरौती के रकम लेकर मुरादाबाद पहुंचे थे उन्होंने अपहरण कर्ताओं को जैसे ही फिरौती की रकम दी तभी यूपी(UP)एसटीएफ (STF) टीम ने उनका पीछा शुरू कर दिया मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी(DM) निवास से कुछ कदमों की दूरी पर नंदन स्वीट्स के नजदीक सुबह सवेरे करीब लगभग 5 बजे यूपी एसटीएफ की टीम और बदमाशों की मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जिसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जबकि अपहरण किए गए जिओ फाइबर मैनेजर को सकुशल बदमाशों के चंगुल से आजाद कर लिया गया है।

Related Post