मुरादाबाद (डेस्क) ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक किसी वाहन से नहीं एक तेंदुआ से टकराने से हुई हादसे में तेंदुआ की भी मौत हो गयी. बाइक सवार और तेंदुआ दस मीटर की दुरी पर सड़क पर पड़े हुए थे. दोनों के मुँह से खून निकल रहा था. राहगीरों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने भी वन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया.
मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव लौंकी खुर्द के पास गुरुवार की रात करीब पौने 9 बजे भोजपुर थाना क्षेत्र के ठिकारी गांव का निवासी साजिद बाइक से जा रहा था. तभी अचानक तेजी से खेत में एक तेंदुआ ने तेजी से सड़क पार करने के लिए जैसे ही रोड़ पर आया साजिद की बाइक से टकरा गया. साजिद रोड़ पर गिर गया उसके सर में चोट लग गयी और दोनों कानो से खून निकलने लगा. तेंदुआ भी महज दस मीटर की दुरी पर गिर गया उसके भी मुँह से खून निकल रहा था. राहगीरों ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने वन विभाग को इसकी सुचना दी. साजिद को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने के वजह से हायर सेंटर भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है वन विभाग के रेंजर रवि कुमार गंगवार ने भी तेंदुआ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं तेंदुआ लगभग दो साल का बताया जा रहा हैं. रेंजर रवि ने बताया की तेंदुआ की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता हैं.
ठाकुरद्वारा की सीमा उत्तराखंड की सीमा से लगी हुई हैं जिसकी वजह से अक्सर इस तरफ जंगली जानवर आ जाते हैं.
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार