मुरादाबाद (डेस्क) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रवि चौधरी जनपद मुरादाबाद द्वारा एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी के माध्यम से डीआईजी को दिया!
डीआईजी मंडल मुरादाबाद मुनिराज ने सीओ सिबिल लाईन (co) को भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय मुरादाबाद पर भेज कर ज्ञापन को भेजा और थाना कटघर के अंतर्गत नशा जुआ सट्टा ,शराब ,गांजा आदि अवैध कारोबार को रोकने का क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन से आश्वासन मिला।
प्राइवेट बस स्टैंड द्वारा संचालित बसों को रोकने हेतु ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे।
डंपर द्वारा हो रहे दुर्घटना को रोकने हेतु डंपर वाहन स्वामी को डंपर वहां नंबर प्लेट का अनिवार्य होना चाहिए। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा इन कहे तथ्यों पर अगर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की या इस ज्ञापन के माध्यम से उक्त कारोबार बंद नहीं किए गए तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एक-एक पदाधिकारी एवं एक-एक कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष अपनी बात को रखना की मांग करेंगे।
ज्ञापन के दौरान दानिश कुरेशी महानगर अध्यक्ष, अमित चौधरी संगठनमंत्री, प्रमुख महासचिव गौरव कुमार, अनुराग सक्सैना विधि प्रकोष्ठ, सरस्वती राजभर जी, अशोक सैनी जिला सचिव, आकाश कुमार जिला सचिव, प्रिंस सरदार जिला सचिव, मुशीर भाई, मोहम्मद फाद, नरेंद्र, शाहरुख चौधरी, युसूफ, फैसल, हरि सिंह, परवेज आलम, मुशर्रफ, मोहम्मद तसलीम, वासुदेव, सुनील, रामावतार, प्रदीप, चमन, राजेश, एहसान अली, मोहम्मद शमशाद, संजय तुरिया , हिमांशु, राहुल ठाकुर, आशु चौधरी, हर्षगौतम, हैप्पी वाल्मीकि , शानू शर्मा , विजेंद्र सैनी, अमन सैनी, मोनू सैनी, चिंटू सुभाष, हरिद्वारी, सुमित एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार
।