मुरादाबाद (डेस्क) एसएसपी (ssp ) सतपाल अंतिल ने रविवार को आदेश जारी कर दो थानों के प्रभारी बदले द। दरअसल आप को बता दे थाना मूंढापांडे एसएचओ राम प्रसाद शर्मा व्यक्तिगत कारणों से लंबे अवकाश पर गए हैं। उनके स्थान पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने अपने पीआरओ राजीव कुमार शर्मा को थाना मूंढापांडे की कमान दी है। इससे पहले राजीव कुमार शर्मा लंबे समय तक पाकबड़ा थाना प्रभारी रह चुके हैं।

मुरादाबाद थाना मुंडापांडे एसएचओ राजीव शर्मा
वहीं एसएसपी ने थाना छजलैट थानाध्यक्ष एसआई अशोक कुमार को हटाकर बिलारी थाने भेजा है। कुछ समय पहले एसएसपी सतपाल अंतिल ने थाना मझोल की नया मुरादाबाद चौकी से हटाकर थाने का प्रभारी बनाया था। लेकिन अब छजलैट थाने की कमान एसआई बिजेंद्र राठी को दी गई है। एस आई बिजेंद्र राठी फिलहाल थाना मूंढापांडे की करनपुर चौकी के प्रभारी थे। साथ ही एसएसपी (ssp) ने देर रात 44 उप निरीक्षकों के तबादले किए है,जिसमें 11 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों पर भेजा है



- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार