Sat. May 24th, 2025

नया मुरादाबाद सेक्टर 13 व 14 में ग्राम मंगूपुरा से लगी नालियों में बहते गंदे पानी से लोगों का सांस लेना भी दूबरस्मार्ट सिटी के नाम पर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे नया मुरादाबाद वासी , शिकायत के बाद भी कारवाई के नाम पर होती है सिर्फ खाना पूर्ति

मुरादाबाद (डेस्क) मुरादाबाद नगर से लेकर गांव तक को स्वच्छ रखने व स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान के तहत केन्द्र सरकार की ओर से हर वर्ष स्वच्छता के मानदंडों के अनुरूप जिलों को रैंक देकर पुरस्कृत किया जाता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों की उदासीनता सरकार के इस अभियान पर भारी पड़ रही है।

जिसका एक नमूना मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बसाया जा रहा नया मुरादाबाद सेक्टर 13 व 14 है सेक्टर से लगे गांव मंगुपुरा में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर दूर तक दिखाई दे रहे हैं।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर 13 और नया मुरादाबाद के सेक्टर 14 की सड़क से लगे गांव मंगुपुरा के लोगों ने नया मुरादाबाद से लगी सड़कों पर गंदगी के अंबार लगा रखे हैं यहां न तो नियमित साफ सफाई होती है और न ही नियमित कूड़े ही उठाए जाते हैं। जिस से सेक्टर 13,14 निवासियों का गंदगी में रहना मुश्किल हो रहा हैआप को बताए सेक्टर 13,14 के पूरे क्षेत्र में गंदगी फैली रहती है एमडीए के खाली पड़े प्लाटो में सटे ग्राम मगूपुरा के लोगों ने अपने गोवंश जानवर पाल रखे , और कूड़े के ऊंचे ऊंचे ढेर लगा रखे है

और यहां की नालियां भी हरदम गंदे पानी से भरी रहती हैं । कूड़े से जहां संक्रामक बीमारियों का फैलाव होने का खतरा बना रहता है वहीं सेक्टर 13,14 के निवासियों ने इस गंदगी को लेकर कई बार एमडीए के उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है, और सेक्टर 13,14 से लगी एमडीए की रोड पर अवैध रूप से ग्राम वासियों ने रास्ता खोला रखा है, और सड़क किनारे दर्जनों अपने टैक्टर , ट्राली भी ईंटों से लदी खड़ी कर जाते जो किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकती है साथ ही गंदे पानी से भरी नालियों से उठती दुर्गन्ध से नया मुरादाबाद वासियों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। कहने को तो विकास प्राधिकरण की ओर से सफाई करने के लिए सफाईकर्मी की तैनाती हैं, पर वह अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कितना वफादारहै यह फैली गंदगी को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है। नया मुरादाबाद के सेक्टर 13 व 14 निवासी कुछ लोगों का कहना हैं कि जिम्मेदारों की ओर से नालियों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जगह जगह पड़े खाली प्लाटो पर लोगों ने अपने जानवर बांध कब्जा कर गंदगी फैला रहे है यहां कई क्षेत्रों में महीनों से नालियों की सफाई नहीं की गई है। ऐसे में नालियां कचरे से बजबजा रही हैं। दुर्गन्ध के बीच लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है। पीड़ित क्षेत्र वासियों ने कई बार उच्च संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी कर दी,लेकिन अब देखना होगा कि विभाग द्वारा कारवाई अमल में लाई जाती है, या खाना पूर्ति कर ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है

Related Post