मुरादाबाद (डेस्क) माहे रमजान का मुकद्दस महीना शुरू हो चुका है यह महीना रहमत बरकतों का महीना है इस महीने के चलते शहर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज ऑल इंडिया इत्तिहादुल मुस्लिमीन पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने मुरादाबाद जिला अधिकारी को एक मेमोरेंडम देकर मांग की है इस रमज़ान मुबारक महीने में शहर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए अक्सर देखा जाता है कि शहर में जगह-जगह गंदगी फैली रहती है रोजा इफ्तार और शहरी के वक्त बिजली चले जाने से रोज़ेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

इसलिए बिजली व्यवस्था साफ सफाई शहर की दुरुस्त की जाए आगे मांग करते हुए कहा कि इस महा होली का त्यौहार है इसलिए पानी की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है यातायात व्यवस्था सही न होने की वजह से रोजेदार जाम में फंसे रहते हैं शहर की यातायात व्यवस्था और बेहतर होनी चाहिए AIMIM के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने मांग करते हुए कहा है कि शहर की यातायात व्यवस्था बिजली पानी और साफ सफाई को दुरुस्त किया जाए।, जिसे आगामी आने वाले त्यौहारों पर जनपद की जनता को किसी प्रकार से परेशानियों का सामना करना न पड़े
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार