मुरादाबाद (डेस्क) आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। यूपी एटीएस ने 25000 के इनामी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफ उल ईस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक को गिरफ्तार कर लिया। यूपी एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आतंकी साल 2002 से फरार चल रहा था पकड़ा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय सदस्य रहा है।पाक अनधिकृत कश्मीर(POK)में ले रहा था

ट्रेनिंग मुरादाबाद से पकड़ा गया उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिदीन के पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने के बाद मुरादाबाद में एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।2001 में इसी आतंकी के पास से मिली थी इतनी सामग्री9 जुलाई 2001 को उल्फत हुसैन के पास से 1 ak 47, 1 AK56 दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक और 507 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन कुछ साल बाद वह जमानत पर छूट गया और फिर पाक अनधिकृत कश्मीर स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेने चला गया। तब से अब तक ये आतंकी पुलिस ओर सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था।जिसके बाद से लगातार एटीएस और सुरक्षा एजेंसी इस आतंकी को तलाशने में जुटी हुई थी। साथ ही मुरादाबाद पुलिस द्वारा इस आतंकी उल्फत हुसैन पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार