होली पर किसी तरह का कोई विवाद न हो इसकी जिम्मेदारी पूरे जिले की 1092 पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है । जिले में 1549 स्थानों पर होलिका धन होना है । इसमें 227 स्थान ऐसे हैं जो समय-समय पर पुलिस के लिए सिरदर्द बनते रहते हैं । पुलिस ने इन स्थानों को संवेदनशील में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स तैनात किया है । शुरू में बनाए गए हर होली के इंचार्ज के स्थान पर अब तीन से चार इंचार्ज को मिलकर एक क्लस्टर मोबाइल बना दी गई है । होली पर पूरे जिले को दस जों और 17 सेक्टर में बाँटा गया है । पूरे जनपद में 1549 स्थानों पर होलिका दहन होता है । इसमें 227 स्थान हैं जो पुलिस के लिए कभी भी सिरदर्द बन जाते हैं । पुलिस भी इन 227 स्थानों संवेदनशील मानकर ही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रखती है । ऐसे में पुलिस ने होलिका दहन से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है । इस बार एसएसपी ने 1549 होलिका दहन का एक – एक इंचार्ज नियुक्त था जिन्हें अब तीन से चार इंचार्ज को मिलकर क्लस्टर मोबाइल बना दी है । अब इन सभी अपने – अपने क्षेत्र में होली पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी होगी । होली के त्योहार पर कोई किसी तरह की गड़बड़ न हो इसके लिए पूरे जिले को दस जों और 17 सेक्टर में बाँटकर होली के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनवाने के लिए 12 सीओ, 18 थाना प्रभारी, 22 निरीक्षक, 270 उपनिरीक्षक, 600 मुख्य आरक्षी, 170 महिला आरक्षी लगा दिये गए हैं ।
मुरादाबाद जिले भर में होली के अवसर पर 57 स्थानों पर शोभायात्रा को शांति पूर्ण तरीके से निकलवाने के लिए एक प्लाटून पीएसी के अलावा एक कंपनी पीएसी मुख्यालय से माँगी गई है ।
होली पर जिलेभर में निकाली जाती हैं 75 शोभायात्रा
सभी डीजे स्वामियों को पुलिस ने जारी किये नोटिस : होली पर डीजे पर भी लोग हुडदंग मचाते हैं । इससे विवाद होने का डर रहता है । पुलिस ने जिले के सभी डीजे स्वामियों को नोटिस करके कहा है कि अगर कोई डीजे आपसे बजवाता है तो यह सुनिश्चित किया जाये कि उस समय डीजे की आवाज मानक के अनुरूप ही हो ।होली पर किसी तरह का कोई विवाद न हो इसकी जिम्मेदारी पूरे जिले की 1092 पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है । जिले में 1549 स्थानों पर होलिका धन होना है । इसमें 227 स्थान ऐसे हैं जो समय-समय पर पुलिस के लिए सिरदर्द बनते रहते हैं । पुलिस ने इन स्थानों को संवेदनशील में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स तैनात किया है । शुरू में बनाए गए हर होली के इंचार्ज के स्थान पर अब तीन से चार इंचार्ज को मिलकर एक क्लस्टर मोबाइल बना दी गई है । होली पर पूरे जिले को दस जों और 17 सेक्टर में बाँटा गया है । पूरे जनपद में 1549 स्थानों पर होलिका दहन होता है । इसमें 227 स्थान हैं जो पुलिस के लिए कभी भी सिरदर्द बन जाते हैं । पुलिस भी इन 227 स्थानों संवेदनशील मानकर ही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रखती है । ऐसे में पुलिस ने होलिका दहन से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है । इस बार एसएसपी ने 1549 होलिका दहन का एक – एक इंचार्ज नियुक्त था जिन्हें अब तीन से चार इंचार्ज को मिलकर क्लस्टर मोबाइल बना दी है । अब इन सभी अपने – अपने क्षेत्र में होली पर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी होगी । होली के त्योहार पर कोई किसी तरह की गड़बड़ न हो इसके लिए पूरे जिले को दस जों और 17 सेक्टर में बाँटकर होली के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनवाने के लिए 12 सीओ, 18 थाना प्रभारी, 22 निरीक्षक, 270 उपनिरीक्षक, 600 मुख्य आरक्षी, 170 महिला आरक्षी लगा दिये गए हैं ।
होली पर जिलेभर में निकाली जाती हैं 75 शोभायात्रा : मुरादाबाद जिले भर में होली के अवसर पर 57 स्थानों पर शोभायात्रा को शांति पूर्ण तरीके से निकलवाने के लिए एक प्लाटून पीएसी के अलावा एक कंपनी पीएसी मुख्यालय से माँगी गई है ।

सभी डीजे स्वामियों को पुलिस ने जारी किये नोटिस
होली पर डीजे पर भी लोग हुडदंग मचाते हैं । इससे विवाद होने का डर रहता है । पुलिस ने जिले के सभी डीजे स्वामियों को नोटिस करके कहा है कि अगर कोई डीजे आपसे बजवाता है तो यह सुनिश्चित किया जाये कि उस समय डीजे की आवाज मानक के अनुरूप ही हो ।
