मुरादाबाद (डेस्क) रविवार को बुद्धि विहार स्थित गोल चक्र पार्क से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व मे शहीद दिवस 23 मार्च को दोपहर में भव्य बाइक रैली का शुभारम्भ किया गया। यह विशाल यात्रा का सुभासपा के जिलाध्यक्ष/मंत्री प्रतिनिधि रवि चौधरी एवं संगठन मंत्री अमित चौधरी के नेतृत्व मे आयोजित की गई। यात्रा दिल्ली रोड स्थित नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रकाश नगर चौराहा से रामलीला मैदान पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और शहीद राजगुरु की याद मे नारे लगाए तथा भारत माता की जय जयकरो के साथ शहीदों के बलिदान को याद किया गया।

रैली समापन के बाद जिलाध्यक्ष रवि चौधरी द्वारा तीन पंछियो को आज़ाद किया गया, वहीं युवाओं को जागरूक कर सन्देश दिया की कोई इस देश मे बंधक नहीं है, सभी आज़ाद है तो पंछियो को भी खुली आज़ादी होनी चाहिए। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की भव्य तिरंगा यात्रा को महत्वपूर्ण बनाने मे कई दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं मुख्य रूप से एनडीए गठबंधन का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। यात्रा को सफल बनाने मे हज़ारो लोगों की उपस्थिति रही। रैली मे मुख्य रूप से युटुबर गुरु पहुचे, जहाँ युवाओं मे सेल्फी को लेकर एक उत्साह नज़र आया, युवाओं ने रैली के दौरान जमकर नारेबाज़ी कर रैली को सफल बनाया। शहीद दिवस पर रैली मे पहुचे महानगर अध्यक्ष दानिश कुरैशी के साथ भी प्रिंस रोड से सेकड़ो की संख्या मे लोग शामिल हुए संगठन मंत्री अमित चौधरी के नेतृत्व मे भारी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रहीं। यात्रा में भोजपुर निवासी जिला प्रभारी नाज़िर पाशा व हज़ारो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके अलावा युवा शक्ति एवं महिला शक्ति का नेतृत्व दीपमाला शर्मा, पूनम गुप्ता, शिवानी श्रीवास्तव, सुधा विश्नोई, नीता ने किया। इस मौके पर राहुल केंटीन, सतपाल सैनी, सनी चौहान, किशन कौशिक, तरुण शर्मा, तरुण चौधरी, मनोज कुमार जाटव, नितिन यधुवंशी अंकज गुर्जर, सीटू गुर्जर, तोसेंन्द्र प्रधान, हिमांशु नागरे, शिवा गुप्ता, ओम भगड़ी, आलोक गुलर, प्रियशु गुर्जर, प्रशांत चौधरी, अमन प्रधान, पंकज, आशीष, रजत, शुभम चौधरी, जसपाल सिंह, तुषार वाल्मीकि , हैप्पी वाल्मीकि, शाहरुख, बिलाल मसूदी, गोविंद गौतम, शम्मी बजाज, दिव्यांशु , हिमांशी ठाकुर, आशु चौधरी, लड्डू भाई, नितिन गुप्ता, इंग्लिश शर्मा, अंकित गुप्ता, सलमान, सचिन जाटव, अंकित चौधरी, आकाश, निहाल सैनी, दीपक सैनी, अशोक सैनी, डॉ. हनीफ आदि लोग शामिल रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार