Tue. Jul 8th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) आकाश पाल को दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया ,तो वहीं मुरादाबाद के बड़े कपड़ा उद्योगपति गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष की कमान दी गई है,आज भारतीय जनता पार्टी हाईकमान द्वारा मुरादाबाद समेत कई अन्य जिलों में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष का ऐलान किया गया। मुरादाबाद से आकाश पाल को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं मुरादाबाद के कपड़ा व्यापारी गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष की कमान सौंपी गई

आकाश पाल की जिले में संगठन मजबूत करने व कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई,दूसरी ओर, गिरीश भंडूला को महानगर अध्यक्ष बनाया गया है। वह वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के लिए मजबूती से काम कर रहे थे, उनकी अनुभव और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। गिरीश की व्यापारियों के बीच मज़बूत पकड़ है

Related Post