मुरादाबाद (डेस्क) सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की जिगर कॉलोनी में बड़े निर्यातक नासिर हुसैन, जो अख्तर हुसैन के बेटे हैं, के घर में सशस्त्र लुटेरों ने धावा बोल दिया। इन अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए नासिर के परिवार को बंधक बना लिया और उनके गले पर चाकू रखकर भारी मात्रा में नकदी और कीमती आभूषण लूट लिए। जानकारी के मुताबिक, लगभग छह हथियारबंद लोग दीवार कूदकर घर में दाखिल हुए। इसके बाद एक लुटेरे ने नासिर की गर्दन पर चाकू अड़ा दिया, जबकि बाकी बदमाशों ने परिवार के अन्य सदस्यों को काबू में कर घर में तांडव मचाया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।*#कैंप चौकी प्रभारी पर पत्रकारों को रोकने का आरोप*घटना के बाद कैंप चौकी प्रभारी अरुण वर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीड़ित की तहरीर को डकैती से चोरी में बदलवा दिया। घर में बेतरतीब बिखरा सामान लूट की भयावहता को दर्शा रहा था। इसके बावजूद चौकी प्रभारी ने पीड़ित नासिर से पत्रकारों को मिलने से रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। *#पड़ोसियों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप*अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर पड़ोसियों ने बताया कि पुलिस इस मामले में संदिग्ध भूमिका निभा रही है। पीड़ित नासिर के शरीर पर चाकू से बने जख्म साफ दिखाई दे रहे हैं, फिर भी पुलिस ने डकैती की शिकायत को चोरी में तब्दील कर दिया। साथ ही, घटना की कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों को पीड़ित से बात करने से रोका जा रहा है, जिससे पुलिस की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।*#फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच* लूटपाट की इस सनसनीखेज वारदात के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची और पिछले दो घंटों से घर के भीतर सबूत जुटाने में लगी हुई है। जांच जारी है और पुलिस मामले की तह तक जाने का दावा कर रही है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार