Mon. Dec 15th, 2025

यूट्यूबर पर दर्ज गैंगरेप के मामले की दोबारा जांच कराने की पीड़िता ने उठाई मांग धरने पर बिठाने वाले शिवसेना के पूर्व नेता पर भी लगे कई गंभीर आरोप

मुरादाबाद (डेस्क) कुन्दरकी की एक युवती ने यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान और उसके भाई के खिलाफ गैंगरेप की पुनः जांच के लिए कलक्ट्रेट पर धरना दिया था जहा पीड़िता ने आरोप लगाया कि 2021 में नौकरी के बहाने उसे कुन्दरकी बुलाकर शोषण किया.यूट्यूबर पर दर्ज गैंगरेप के मामले की दोबारा जांच कराने की मांग उठाई है दरअसल पूरा मामला विस्तार से बता दे कुन्दरकी थाना क्षेत्र निवासी यूट्यूबर, उसके भाई समेत तीन पर गैंगरेप मुकदमे की दोबारा निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर युवती ने कलक्ट्रेट पर धरना देकर ज्ञापन दिया था गोरखपुर निवासी युवती ने कुछ महा पूर्व कुन्दरकी निवासी यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान, उसके भाई अब्दुल मलिक समेत तीन के लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, गर्भपात कराने, और जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए कुंदरकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था, बीते कुछ वर्ष पूर्व (2021) में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम अब्दुल्ला पठान से संपर्क हुआ था , उसके बाद आरोपी अब्दुल्ला पठान ने अपने दवाखाने में पीड़िता को दस से पंद्रह हजार रुपये महीने की सैलरी देने के बहाने से पीड़िता को कुन्दरकी बुलाया था। आरोपी अब्दुल्ला पठान ने चार माह नौकरी कराने के बाद पीड़िता को उसके घर भेज दिया था। जनवरी बर्ष 2023 में आरोपी अब्दुल्ला पठान उसे दोबारा कुन्दरकी ले आया और अपने करीब ही एक किराये के मकान में रखा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला पठान ने उसे उसी दौरान नशा देकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका शोषण करने लगा। आरोप है कि अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक और उसके एक साथी ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना कुन्दरकी पुलिस ने जून महा में केस दर्ज किया था बाद में जांच के दौरान तथ्य सही नहीं पाए जाने पर पुलिस ने मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद पीड़िता एक बार फिर पूर्व शिवसेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा को साथ लेकर कलक्ट्रेट पर धरने पर बैठ गई थी

नेता तुरैहा के साथ पीड़िता धरने पर (फाइल)

पीड़िता का कहना है ,की बीती 18 जनवरी को नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा मुझे कमिश्नरी पर अपनी कार से ले आया जिसमें उसके कुछ साथी थे और तभी पीछे से अब्दुल्ला पठान और उसका भाई और उसके साथी आ गए अब्दुल्ला पठान ने कहा कि मैं तुझे बइज्जत घर में बीवी बनाकर रखूंगा तुम अपना केस वापस ले लो और यह कोर्ट में लिखकर दे दो, जब पीड़िता ने केस वापस ले लेने से मना कर दिया तो अब्दुल्ला पठान और उसके भाई और साथियों ने पीड़िता के भाई को बंधक बना उसको जान से मारने की धमकी देकर कोर्ट में गवाही कराई, और सुलहनामे पर मेरे फर्जी साइन कर अधिकारियों और कोर्ट में पेश कर दिए, पीड़िता का यह भी आरोप है नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कुछ मुझे अपने घर रखा और कहा कि तुम यहां सुरक्षित हो और फिर वह आरोपी अब्दुल्ला पठान से हमसाज होकर उस से 30 लाख रुपए ले लिए जब पीड़िता ने उसकी शिकायत उसकी पत्नी से करी तो उसने उल्टा मुझे धमकाया साथ पीड़िता का आरोप है कि नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा उसे अश्लील मेसेज करता है ,

और उस पर गंदी निगह रखता है, पीड़िता ने इंसाफ के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल से गुहार लगाई है फिलहाल इस खबर में कहां तक सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा, फिलहाल इस मामले में जब नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा से बात की उनका कहना है, की यह आरोप सब निराधार है, पुलिस की जांच के बाद ही साबित होगा कौन सही है और कौन गलत, कुछ फोटो चैटिंग तो पीड़िता द्वारा दिए गए है

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *