मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही भू माफियाओं से निपटने के लिए एंटी भू माफिया फोर्स का गठन किया हो और पुलिस के मुखिया डीजीपी को भी भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हो लेकिन पुलिस सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दावे वादों की कैसे हवा निकाल रही है हम आप को बताते है, ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र का है , पीड़िता मीनाक्षी चौधरी निवासी डिप्टी गज थाना नागफनी ने आज मुरादाबाद एसएसपी के पेश होकर एक शिकायती पत्र दिया है, पीड़िता का कहना है , मेरे पति विशाल चौधरी ने मुझे थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दो सो गज की जमीन खरीद कर गिफ्ट में दी थी , लेकिन उस जमीन पर भू माफिया सुनील कुमार पुत्र बाबू ,अमित भटनागर ने अवैध रूप से कब्जा कर मेरी जमीनी पर हुई चार दिवारी गेट को तोड़ कर फर्जी तरीके से मासूम अली पुत्र मोमिन निवासी लोदीपुर राजपूत के नाम कर दी, मासूम अली का भाई फईम पुराना अपराधी है, उसने मेरी जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी कार खड़ी कर रखी है, और जब पीड़िता मीनाक्षी ने मासूम अली और उसके भाई से अपनी जगह को खाली करने को कहा तो दोनो भाई अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर दंबगई दिखाते और जान से मारने की धमकी देते है, पीड़िता का कहना है कि कई बार मैने इसकी शिकायत कई बार थाना पाकबड़ा पुलिस से शिकायत भी करी मगर पाकबड़ा पुलिस आरोपियों से हमसाज है, और हमारी सुनवाई नहीं करती है, हमें थाने से भगा दिया जाता है, अब देखना होगा इस पूरे मामले में मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा क्या कारवाई की जाती है, या जांच का नाम देकर इसको भी ठंडे बस्ते में डाल देती है,
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर

