Tue. Apr 29th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही भू माफियाओं से निपटने के लिए एंटी भू माफिया फोर्स का गठन किया हो और पुलिस के मुखिया डीजीपी को भी भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हो लेकिन पुलिस सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दावे वादों की कैसे हवा निकाल रही है हम आप को बताते है, ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र का है , पीड़िता मीनाक्षी चौधरी निवासी डिप्टी गज थाना नागफनी ने आज मुरादाबाद एसएसपी के पेश होकर एक शिकायती पत्र दिया है, पीड़िता का कहना है , मेरे पति विशाल चौधरी ने मुझे थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दो सो गज की जमीन खरीद कर गिफ्ट में दी थी , लेकिन उस जमीन पर भू माफिया सुनील कुमार पुत्र बाबू ,अमित भटनागर ने अवैध रूप से कब्जा कर मेरी जमीनी पर हुई चार दिवारी गेट को तोड़ कर फर्जी तरीके से मासूम अली पुत्र मोमिन निवासी लोदीपुर राजपूत के नाम कर दी, मासूम अली का भाई फईम पुराना अपराधी है, उसने मेरी जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर अपनी कार खड़ी कर रखी है, और जब पीड़िता मीनाक्षी ने मासूम अली और उसके भाई से अपनी जगह को खाली करने को कहा तो दोनो भाई अपने दबंग साथियों के साथ मिलकर दंबगई दिखाते और जान से मारने की धमकी देते है, पीड़िता का कहना है कि कई बार मैने इसकी शिकायत कई बार थाना पाकबड़ा पुलिस से शिकायत भी करी मगर पाकबड़ा पुलिस आरोपियों से हमसाज है, और हमारी सुनवाई नहीं करती है, हमें थाने से भगा दिया जाता है, अब देखना होगा इस पूरे मामले में मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा क्या कारवाई की जाती है, या जांच का नाम देकर इसको भी ठंडे बस्ते में डाल देती है,

Related Post