Tue. Apr 29th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) टीएमयू में शुक्रवार को शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-जिसमें सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स, चैलेंजस इश्यू एण्ड प्रैक्टिस-एसडीजी-सीआईपी 2025 पर होगी वैश्विक चर्चा। दरअसल मुरादाबाद में गुरुवार को टिमित सभागार में एक प्रेसवार्ता है आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि तीर्थंकर महावीर विद्यालय के प्रबंधन संस्थान टिमित द्वारा 25 अप्रैल से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसका आयोजन विश्वविद्यालय के अभ्यास गृह (आडिटोरियम) में किया जाएगा। सम्मेलन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों-एसडीजीएस पर वैश्विक स्तर पर संवाद स्थापित करना है। इनमें गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ जल और ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन से निपटना, सतत शहरी विकास और वैश्विक साझेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।सम्मेलन में देश-विदेश से अनेक शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नीति- निर्माताओं की सहभागिता होगी। विभिन्न तकनीकी सत्रों में प्रतिभागी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा सतत विकास से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। इस अवसर पर टिमिट के डीन प्रोफेसर विपिन जैन ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए बताया कि अब तक इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए देश और विदेश से कुल 468 शोध पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जो इसके व्यापक प्रभाव और गुणवत्ता को दर्शाता है।

Related Post