मुरादाबाद (डेस्क) कब्रिस्तान बसाने के नाम पर मोहल्ले वालो से की गई 35 लाख की ठगी, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ,ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के गुलाब बाग मऊ नयागांव रेलवे फाटक थाना सिबिल लाईन क्षेत्र का है, पीड़ित के अधिवक्ता सुंदर लाल धैर्य का कहना है मेरे क्लाइंट सलीम और श्रेत्र वासियों से कब्रिस्तान बनाने के नाम पर करीब पैंतीस (35) लाख रुपए अयूब पुत्र जमील,कासिम पुत्र इसहाक, बाबू पुत्र हाजी, फैयाज पुत्र हमीदुल्ला, पिंकी पुत्र इमामी ने हड़प लिए थे, जब मेरे क्लाइंट पीड़ित सलीम पुत्र बाबू ने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी मुरादाबाद से की थी, मगर उस पर कोई कारवाई नहीं हुए, और आरोपियों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जब पीड़ित ने शिकायत लेने से मना किया तो उक्त आरोपियों ने हमसाज होकर पीड़ित सलीम से जमकर मारपीट कर उसके गले की चेन और जेब में रखे 35 सो रुपए लेकर फरार हो गया पीड़ित ने लगातार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने के प्रयास किए लेकिन थाना सिबिल लाईन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया, तब पीड़ित सलीम ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया तब माननीय न्यायालय ने पीड़ित की सुनवाई कर मुरादाबाद थाना सिबिल लाईन को 25-4-2025 को मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई के आदेश जारी कर दिए, मगर न्यायालय के आदेशों के बाद भी सिबिल लाईन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर