Fri. May 23rd, 2025

अमरोहा (डेस्क ) प्रदेश राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को सेतु की भूमिका में आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में जनसरोकारी पत्रकारिता का अहम योगदान रहा है। जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक में बताया गया कि नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हों, ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके इसमें पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं साथ ही अत्यंत समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा और उसका संरक्षण, संवर्धन व प्रचार प्रसार हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।पत्रकारों को संवेदनशील मुद्दों के मामले में सतर्कता व जिम्मेदारी बनाए रखें तथा राष्ट्र सेवा में उच्चतम मानकों का पालन करने का आह्वान किया गया।जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकार जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुभाष चन्द्र ने जिलाधिकारी को स्थाई समिति के उद्देश्य और पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन के संबंध में बिंदुवार जानकारी से अवगत कराया। बताया कि जिला स्तर पर पत्रकारों एवं जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण एवं मधुर सम्बन्ध बनाये रखने के उद्देश्य से स्थायी समिति का गठन किया जाता है।जिला स्तरीय स्थायी समिति के माध्यम से समय-समय पर पत्रकार बन्धुओं के साथ-साथ होने वाली उत्पीड़न की घटनाओं व अन्य समस्यायों को अवगत कराकर निराकरण कराये जाने की सिफारिश जिला प्रशासन से की जाती है।जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार बंधुओ ने जिलाधिकारी के समक्ष पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, प्रेस क्लब, पत्रकार कॉलोनी, लाइब्रेरी, आयुष्मान कार्ड, डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही , कुंभ की मानिंद गंगा तिगरी राजकीय मेले में पत्रकारों के लिए वाई-फाई नेटवर्किंग, अतिथि पत्रकारों के लिए ठहरने, भोजन तथा उचित स्थान पर कैंप आदि सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का मुद्दा उठाया । जिलाधिकारी ने गंभीरता के साथ सभी प्रकरणों पर आवश्यक जानकारी हासिल कर समस्त मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए विभिन्न समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाएगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की अनुपस्थिति में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार, मान्यता प्राप्त पत्रकार बंधु महिपाल सिंह,शाकिर अमरोही, तुलाराम ठाकुर, डॉ तारिक़ अज़ीम, बी0एस0 आर्य, बसंत सारस्वत, मो0 परवेज आलम, शिवओम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Related Post