Fri. May 23rd, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सपना के उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो अपराध मुक्त हो मगर जनपद मुरादाबाद में परिवहन विभाग के अधिकारी योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त सपने को कैसे दमन करते हैं सीधी तस्वीरें आप देख सकते हैं जनपद मुरादाबाद निवासी पल्लव भारद्वाज ने मुरादाबाद संभागीय परिवहन (आरटीओ) में तैनात आर आई हरिओम व उसके साथी रिंकू चौधरी उर्फ रोहन के भ्रष्टाचार कर कैसे अपात्र लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस दे दिए जाते है, उसकी लिखित शिकायत परिवहन आयुक्त को दी थी, जिसकी जांच मेरठ आरटीओ (ई) और अन्य टीम द्वारा की जानी थी, जिसको लेकर आज पल्लव भारद्वाज को अपने बयान नोट कराने के लिए आज मुरादाबाद आरटीओ ऑफिस में बुलाया गया था, जब शिकायत कर्ता जांच अधिकारी को अपने बयान नोट कराने गया ,तब आरटीओ कार्यालय में पहले से मौजूद आरोपी हरिओम आर आई, सुपरवाइजर रिंकू चौधरी और मुरादाबाद आरटीओ के स्टेनो अनीस मलिक ने मिलकर अपने कार्यालय में खींचकर शिकायत कर्ता से जमकर मारपीट की और शिकायत कर्ता का कहना है मेरे साथ पांच लोगों ने मारपीट की और आरटीओ विभाग के सुपरवाइजर रिंकू ने अवैध असलहा दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और अपनी शिकायत वापस लेने को कहा पीड़ित ने जब उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया तो उच्च अधिकारियों ने टाल मटोल कर पीड़ित को वहां से घर भिजवा दिया, इस साफ जाहिर है जनपद मुरादाबाद के संभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का डर ही नहीं है, आप को बता दे इस से पूर्व भ्रष्टाचार में लिप्त आर आई हरिओम और उसके साथी रिंकू चौधरी की शिकायत पहले भी शासन से की जा चुकी है मगर हर बार जांच का नाम लेकर उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, अब देखना होगा मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले और शिकायत कर्ता से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर कब कारवाई होती है लिंक पर क्लिक कर देखे वीडियो खबर

Related Post