Sun. Dec 14th, 2025

1 किलो 10 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

मुरादाबाद (डेस्क) शहर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए मुरादाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बीती रात लालबाग चौकी पुलिस द्वारा की गई रात्रि गश्त के दौरान रामगंगा पुल के नीचे से एक युवक को भारी मात्रा में नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।मिली जानकारी के अनुसार, लालबाग चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओम शुक्ला, उपनिरीक्षक तेजराम, हेड कांस्टेबल राजू, अंशुल, करण व प्रदीप सहित पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान उन्हें रामगंगा पुल के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियाँ देखी। शक के आधार पर जब युवक को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसके पास से 1 किलो 10 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उस्मान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी भूगल वाली गली, बर्बलान, थाना मुगलपुरा, जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उस्मान मादक पदार्थों की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय है और उस पर विभिन्न थानों में पूर्व से ही पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उस्मान की गिरफ्तारी से नशे के अवैध नेटवर्क से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलने की संभावना है। उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधिक औपचारिकताओं के पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने बताया कि “शहर में मादक पदार्थों की तस्करी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी टीम लगातार ऐसे अपराधियों पर नजर बनाए हुए है। उस्मान की गिरफ्तारी इसी कड़ी का हिस्सा है।”फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उस्मान यह चरस कहाँ से लाया था और किन-किन लोगों तक इसे पहुँचाना था। साथ ही उसके संपर्क में रहने वाले अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *