मुरादाबाद(डेस्क) योगी सरकार में पुलिस की दंबगई विकलांग से बोला इंस्पेक्टर योगी सरकार में कटुओं की नहीं होती सुनवाई, अगर तीन चार लाख रुपए है, तो थाने आना वरना नहीं, साथ में इंस्पेक्टर ने थाने में बीबी बच्चों के सामने विकलांग शिकायतकर्ता को जड़े थप्पड़, भले ही सूबे के मुखिया प्रदेश को अपराध मुक्त करने का सपना देखते हो, मगर उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद कोतवाली बिलारी के अपराध इंस्पेक्टर जयदेव यादव को मुख्यमंत्री के सपनो का कोई भय नहींताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी का है, जहां विकलांग पीड़ित शाहबुल निवासी कुंदरकी ने भूकंन सिंह टीकाराम से एक जगह का सौदा डेढ़ करोड़ में किया था, पीड़ित ने टीकाराम को बयाने बतौर 34 लाख रुपए ऑनलाइन दे दिए थे, मगर जब शर्त बयाने बतौर समय अनुसार पीड़ित शबाबुल ने जब टीकाराम से जगह की रजिस्ट्री कराने को कहा तब टीकाराम अपने पुत्र भूकंन और बदमाश नवाब ने पीड़ित का जमकर धमकाया व मारपीट की शिकायतकर्ता जब अपनी शिकायत लेकर बिलारी थाने पहुंचा तो वहां मौजूद अपराध इंस्पेक्टर जयदेव यादव ने पीड़ित शबाबुल को उसके बीबी बच्चों के सामने मारा और कहा योगी सरकार में तुम मुसलमानों की सुनवाई नहीं होगी अगर जब में 3 -4 लाख रुपए हो तो शिकायत लेकर थाने आना नहीं तो कोई मुकदमा लिखा जेल भेज दूंगा,पीड़ित का कहना है,की आरोपी टीकम और भूकन व बदमाश नवाब से इंस्पेक्टर जयदेव यादव हमसाज है, और लगातार इंस्पेक्टर जयदेव और तीनो आरोपी मुझे धमकी दे रहे है, जिस पीड़ित भयभीत है , और घर में कैद है, पीड़ित ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल सहित जिले के कई अधिकारियों से शिकायत की है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार