रामपुर (डेस्क) जनपद में तैनात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने अपने उच्च अधिकारी पुलिस महानिदेशक को एक चिट्ठी लिख गुहार लगाई है, कि भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसे हालातों में सरहद पर जाने की इजाजत दी जाए। उनकी देशभक्ति की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने बॉर्डर पर जाने की अनुमति अपने उच्च अधिकारियों से मांगी चमन सिंह की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जनपद रामपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसने हर देशभक्त के दिल को छू लिया है। रामपुर पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह ने जो किया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन यह पूरी तरह सच है। चमन सिंह ने पुलिस महानिदेशक को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने खुद अपनी मर्जी से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालातों में सरहद पर जाने की अनुमति मांगी है उनका कहना है कि वह देश के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।चिट्ठी में पुलिस के सिपाही चमन ने लिखा है कि वह देश सेवा को सबसे ऊपर और बड़ा मानते हैं और अगर देश को जरूरत है तो वह बॉर्डर पर जाकर दुश्मनों से लड़ना चाहते हैं। चमन सिंह ने यह भी बताया है कि उन्हें हथियारों में एसएलआर (SLR)इंसास और (Ak) एके-47 जैसे हथियार चलाने का पूरा ज्ञान और अनुभव है। उन्होंने गुजारिश की है कि उन्हें इस देश सेवा के लिए तत्काल इजाजत दी जाए।चिट्ठी सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रही हैयह चिट्ठी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग चमन सिंह के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। कई लोग इसे असली देशभक्ति का उदाहरण बता रहे हैं उनकी फोटो के साथ यह पत्र अब हर देशवासी के दिल को छू रहा है। हेड कॉन्स्टेबल चमन सिंह फिलहाल रामपुर रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात हैं। उन्होंने अपनी ड्यूटी से परे जाकर देश की रक्षा में शामिल होने की जो इच्छा जताई है, वह पूरे यूपी पुलिस बल और देश के लिए गर्व की बात है।सिपाही चमन सिंह का यह कदम यकीनन प्रेरणा देने वाला हैवह हर उस युवा के लिए मिसाल हैं, जो देशभक्ति को सिर्फ नारे तक सीमित नहीं रखना चाहता, बल्कि उसे अपने कार्यों से खुद को साबित करना चाहता है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार