मुरादाबाद (डेस्क) जनपद में प्रशासनिक समायोजन और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ६ निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।स्थानांतरित अधिकारियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह, थाना डिलारी से हटाकर वाचक व०पु ०अ० बनाए गए।निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर थाना डिलारी पहुंचे।निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल, थाना कोतवाली से थाना ठाकुरद्वारा में तैनात किए गए।निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रभारी निरीक्षकथाना ठाकुरद्वारा से प्रभारी निरीक्षक थाना कांठ स्थानांतरित।निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कांठ से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भेजे गए।निरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सोनकपुर से हटाकर वीआईपी सेल में भेजे गए।उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह उज्ज्वल, एसएसआई थाना कटघर से थाना थानाध्यक्ष सोनकपुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार