मुरादाबाद (डेस्क) जनपद में प्रशासनिक समायोजन और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ६ निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।स्थानांतरित अधिकारियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह, थाना डिलारी से हटाकर वाचक व०पु ०अ० बनाए गए।निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर थाना डिलारी पहुंचे।निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल, थाना कोतवाली से थाना ठाकुरद्वारा में तैनात किए गए।निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रभारी निरीक्षकथाना ठाकुरद्वारा से प्रभारी निरीक्षक थाना कांठ स्थानांतरित।निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कांठ से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भेजे गए।निरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक सोनकपुर से हटाकर वीआईपी सेल में भेजे गए।उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह उज्ज्वल, एसएसआई थाना कटघर से थाना थानाध्यक्ष सोनकपुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार