मुरादाबाद (डेस्क) बुधवार को हाई स्ट्रीट रोड के सामने deeno’s club का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीनोस क्लब के ओनर सक्षम गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के हाई स्ट्रीट रोड के निकट DEENO’S CLUB जो कि 2 एंड थर्ड फ्लोर पर खुला है। जिसका शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा इस क्लब में गेमिंग जोन बोलिंग प्ले, पूल टेबल, एयर हॉकी, पीएस 5, क्रिकेट मशीन, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, रुफ टाप आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर आशुतोष गुप्ता, अमित गुप्ता, सक्षम गुप्ता, माधव गुप्ता, अंजली गुप्ता, अनिल अरोरा, दीप अरोरा, वीरा अरोरा, सिमरन अरोरा, प्रभुजोत अरोरा, तुषार विश्वास, अरविंद अग्रवाल, विपिन गुप्ता, विशाल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार