मुरादाबाद (डेस्क) बुधवार को हाई स्ट्रीट रोड के सामने deeno’s club का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीनोस क्लब के ओनर सक्षम गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के हाई स्ट्रीट रोड के निकट DEENO’S CLUB जो कि 2 एंड थर्ड फ्लोर पर खुला है। जिसका शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा इस क्लब में गेमिंग जोन बोलिंग प्ले, पूल टेबल, एयर हॉकी, पीएस 5, क्रिकेट मशीन, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, रुफ टाप आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर आशुतोष गुप्ता, अमित गुप्ता, सक्षम गुप्ता, माधव गुप्ता, अंजली गुप्ता, अनिल अरोरा, दीप अरोरा, वीरा अरोरा, सिमरन अरोरा, प्रभुजोत अरोरा, तुषार विश्वास, अरविंद अग्रवाल, विपिन गुप्ता, विशाल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर