मुरादाबाद (डेस्क) बुधवार को हाई स्ट्रीट रोड के सामने deeno’s club का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस दौरान डीनोस क्लब के ओनर सक्षम गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के हाई स्ट्रीट रोड के निकट DEENO’S CLUB जो कि 2 एंड थर्ड फ्लोर पर खुला है। जिसका शुभारंभ नगर विधायक रितेश गुप्ता द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा इस क्लब में गेमिंग जोन बोलिंग प्ले, पूल टेबल, एयर हॉकी, पीएस 5, क्रिकेट मशीन, पार्टी हॉल, रेस्टोरेंट, रुफ टाप आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर आशुतोष गुप्ता, अमित गुप्ता, सक्षम गुप्ता, माधव गुप्ता, अंजली गुप्ता, अनिल अरोरा, दीप अरोरा, वीरा अरोरा, सिमरन अरोरा, प्रभुजोत अरोरा, तुषार विश्वास, अरविंद अग्रवाल, विपिन गुप्ता, विशाल अग्रवाल, सोनल अग्रवाल आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार