Tue. Jul 8th, 2025

लखनऊ (डेस्क) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले जासूस को मुरादाबाद से एटीएस ने अरेस्ट किया . आरोपी जासूस यूपी के जनपद रामपुर का रहने वाला है. इंडिया की गोपनीय जानकारी को आईएसआई (ISI) को भेज रहा था. इसके अलावा आरोपी पाक की एजेंसी के एजेंटों को मदद भी मुहैया कराता था. एटीएस आरोपी से पूछताछ कर रही है.एटीएस ने जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले शहजाद को शनिवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया. यूपी एटीएस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार शहजाद पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई को भारत की गोपनीय जानकारी मुहैया करा रहा था. इसके अलावा UP में सक्रिय ISI के एजेंटों को रुपये देने के साथ उन्हें भारत के खिलाफ जासूसी के लिए सिमकार्ड भी उपलब्ध कराता था. इसके अलावा (ISI) आईएसआई के लिए काम कराने के मकसद से पाकिस्तान जाने के लिए लोगों को वीजा भी उपलब्ध कराने का आरोप है. एटीएस के अनुसार सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तस्करी कर रहा है. उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का संरक्षण प्राप्त है. वह आईएसआई के लिए जासूसी करने के साथ देश विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्त है. इसके बाद एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.शहजाद कई वर्षों से पाकिस्तान जाता-आता है. वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर चोरी छिपे कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले व अन्य सामानों को अवैध रूप से सीमा पार लेकर आता-जाता है. इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है. शहजाद का आईएसआई के कई एजेंटों से अच्छे संबंध हैं. वह लगातार उनके संपर्क में रहता है. शहजाद ने खिलाफ पक्के सबूत होने के बाद एटीएसए ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया.

Related Post