मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के थाना डिलारी पुलिस ने डेढ़
करोड़ रुपये के पुराने नोट के साथ पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार डिलारी-करनपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़े गए हैं। शिफ्ट कार में छह लोग सवार थे। जिसमें पुलिसकर्मी विक्की गौतम रियाज और यासीन, मौके से पकड़े गए और इनके साथी यूसुफ, सत्तर ,फैसल भाग निकले। आप को बता दे 10 प्रतिशत के हिसाब से यह डील हुई थी। डील के मुताबिक 15 लाख रुपये मिलने थे। इससे पहले ही तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । सोमवार की रात समय करीब एक बजे पुलिस डिलारी-करनपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी।
गांव होशपुर की पुलिया की ओर से स्विफ्ट कार में छह लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इससे सभी हड़बड़ा गए। पुलिस ने कार को रोका। इस दौरान यूसुफ, सत्तार और फैसल कार की खड़की से निकलकर भाग निकले। पुलिस ने सिपाही विक्की गौतम, रियाज और यासीन को दबोच लिया। कार की डिक्की खुलवाकर देखी तो सभी हैरान रहे गए। प्लास्टिक के कट्टे एवं गत्ते के बाक्स में 500 और 1000 के पुराने नोट भरे थे। जो करीब एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये थे।
पुलिस ने कार और नोटों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने भाग निकले अन्य तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। अमरोहा का रहने वाला विक्की गौतम यूपी पुलिस में है। उसकी तैनाती सीतापुर में है। वहां से पिछले काफी समय से वह गैरहाजिर चल रहा है। रामपुर टांडा का रहने वाला मो. यासीन और मो. रियाज दिव्यांग है। डिलारी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुराने नोट के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश के लिए टीम दबिश दे रहीं हैं।
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
