Sun. Dec 14th, 2025

चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के थाना डिलारी पुलिस ने डेढ़
करोड़ रुपये के पुराने नोट के साथ पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार डिलारी-करनपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़े गए हैं। शिफ्ट कार में छह लोग सवार थे। जिसमें पुलिसकर्मी विक्की गौतम रियाज और यासीन, मौके से पकड़े गए और इनके साथी यूसुफ, सत्तर ,फैसल भाग निकले। आप को बता दे 10 प्रतिशत के हिसाब से यह डील हुई थी। डील के मुताबिक 15 लाख रुपये मिलने थे। इससे पहले ही तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । सोमवार की रात समय करीब एक बजे पुलिस डिलारी-करनपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी।
गांव होशपुर की पुलिया की ओर से स्विफ्ट कार में छह लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इससे सभी हड़बड़ा गए। पुलिस ने कार को रोका। इस दौरान यूसुफ, सत्तार और फैसल कार की खड़की से निकलकर भाग निकले। पुलिस ने सिपाही विक्की गौतम, रियाज और यासीन को दबोच लिया। कार की डिक्की खुलवाकर देखी तो सभी हैरान रहे गए। प्लास्टिक के कट्टे एवं गत्ते के बाक्स में 500 और 1000 के पुराने नोट भरे थे। जो करीब एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपये थे।
पुलिस ने कार और नोटों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने भाग निकले अन्य तीनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। अमरोहा का रहने वाला विक्की गौतम यूपी पुलिस में है। उसकी तैनाती सीतापुर में है। वहां से पिछले काफी समय से वह गैरहाजिर चल रहा है। रामपुर टांडा का रहने वाला मो. यासीन और मो. रियाज दिव्यांग है। डिलारी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुराने नोट के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश के लिए टीम दबिश दे रहीं हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *