मुरादाबाद (डेस्क) भारत बर्षीय जाट महासभा द्वारा आज पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया, आप को बता दे अपनी कार्यशैली के लिए हमेशा पब्लिक में प्रशंसा के पात्र बने रहने वाले अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासभा द्वारा हमेशा जनता की भलाई के लिए लगातार कोई ने कोई सराहनीय कार्य किए जाते है, इस से पूर्व भी अनिल चौधरी द्वारा जनता हित में अनगिनत कार्य किए गए है, साथ ही अनिल चौधरी का कहना है,

अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासभा
की हार साल हमारे द्वारा पचास (50) बुजुर्गो का आंखों का आपरेशन निशुल्क कराया जायेगा आप को बता दे अनिल चौधरी को अपने कार्यों को लेकर। से दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार और छह बार प्रधानमंत्री पुरस्कार छह बार मुख्यमंत्री पुरस्कार भी ले चुके हैं, साथ ही आप की जानकारी में लादे अनिल चौधरी द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 51 फिट ऊंची प्रतिमा बनाने में भी अहम भूमिका रही थी
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार