मुरादाबाद (डेस्क) भारत बर्षीय जाट महासभा द्वारा आज पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया, आप को बता दे अपनी कार्यशैली के लिए हमेशा पब्लिक में प्रशंसा के पात्र बने रहने वाले अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासभा द्वारा हमेशा जनता की भलाई के लिए लगातार कोई ने कोई सराहनीय कार्य किए जाते है, इस से पूर्व भी अनिल चौधरी द्वारा जनता हित में अनगिनत कार्य किए गए है, साथ ही अनिल चौधरी का कहना है,

अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासभा
की हार साल हमारे द्वारा पचास (50) बुजुर्गो का आंखों का आपरेशन निशुल्क कराया जायेगा आप को बता दे अनिल चौधरी को अपने कार्यों को लेकर। से दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार और छह बार प्रधानमंत्री पुरस्कार छह बार मुख्यमंत्री पुरस्कार भी ले चुके हैं, साथ ही आप की जानकारी में लादे अनिल चौधरी द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 51 फिट ऊंची प्रतिमा बनाने में भी अहम भूमिका रही थी
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
