मुरादाबाद (डेस्क) भारत बर्षीय जाट महासभा द्वारा आज पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया, आप को बता दे अपनी कार्यशैली के लिए हमेशा पब्लिक में प्रशंसा के पात्र बने रहने वाले अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासभा द्वारा हमेशा जनता की भलाई के लिए लगातार कोई ने कोई सराहनीय कार्य किए जाते है, इस से पूर्व भी अनिल चौधरी द्वारा जनता हित में अनगिनत कार्य किए गए है, साथ ही अनिल चौधरी का कहना है,

अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट महासभा
की हार साल हमारे द्वारा पचास (50) बुजुर्गो का आंखों का आपरेशन निशुल्क कराया जायेगा आप को बता दे अनिल चौधरी को अपने कार्यों को लेकर। से दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार और छह बार प्रधानमंत्री पुरस्कार छह बार मुख्यमंत्री पुरस्कार भी ले चुके हैं, साथ ही आप की जानकारी में लादे अनिल चौधरी द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 51 फिट ऊंची प्रतिमा बनाने में भी अहम भूमिका रही थी
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर