Sun. Dec 14th, 2025

नेहरू पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

मुरादाबाद (डेस्क) शनिवार को जीजीआईसी रोड कुंदनपुर लाइनपार स्थित नेहरू पब्लिक स्कूल में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह के साथ समर कैंप के माध्यम से बच्चों ने ज्योति बंसल के द्वारा योग के लाभ सीखें, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रिया अग्रवाल व दीपक गोयल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी दर्शकों व अतिथियों का मनमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अतिथियों का फूलमाला द्वारा स्वागत किया गया। वहीं संदीप चौहान विद्यालय उप प्रबंधक द्वारा दीपक गोयल का फूल माला से स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक देवराज सिंह ने बच्चों को तनाव मुक्त रहने और योगाभ्यास करने के लाभ के बारे में बताया, वहीं मुख्य अतिथि ने बताया कि 21 मई से 24 मई तक चल रहे इस कैंप में कक्षा नर्सरी से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं दीपक गोयल सदस्य गौ रक्षा सेवा आयोग द्वारा बताया गया कि समर कैंप ऐसा प्लेटफार्म है, जहां बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन छाया प्रजापति द्वारा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन पाल सिंह ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए कहा। इस मौके पर कार्यक्रम में बच्चों ने आगे बढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समस्त कार्यक्रम में स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *