Sat. Dec 13th, 2025

ईद उल अज़हा को लेकर AIMIM पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद (डेस्क) बकरा ईद के मद्देनजर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के पदाधिकारियों ने ज़िला अध्यक्ष मोहिद फ़रगानी के नेतृत्व जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने कहा कि आगामी दिनों में ईद का त्योहार आने वाला है, लोग क़ुरबानी के लिए पशु खरीदते है और किसान पूरे साल पशुओं को पाल पोस कर बड़ा करता है ताकि उन्हें एक मुश्त रकम मिल सके भारत मे 95% पशु बेचने वाले हिन्दू भाई होते हैं और खरीदने वाले मुसलमान, जहाँ भी बाज़ार लगे उनके लिए सफाई और पानी की व्यवस्था की जाए, वकी रशीद ने आगे कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादीयो ने नाम पूछ कर हिन्दू भाइयों को मारा है उसी सोच के तहत अलीगढ़ में मीट व्यापारियों को मारा गया, ये पाकिस्तानी सोच है जिसका हमे विरोध करना चाहिए।ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की गई कि ईद के दौरान बिजली और पानी की आपूर्ति बिना किसी रुकावट के जारी रहे, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा नगर निगम से शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने, नालों की सफाई कराने और सड़कों के गड्ढों को भरवाने की भी मांग की गई। अलीगढ़ में मीट व्यापारियों के लिंचिंग के दोषियों पर NSA के तहत कार्यवाई हो, जिलाध्यक्ष मोहिद फ़रगानी एडवोकेट ने प्रशासन से सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की ताकि शहरवासी बिना किसी दिक्कत के अपने-अपने त्योहार मना सकें।इस मौके पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष युवा अहताशाम मंसूरी, ज़िला पंचायत सदस्य रईसुद्दीन, पूर्व जिला अध्यक्ष सलीम अहमद, आमिल एडवोकेट, तारिक अनवर, तालिब मालिक,ज़ुल्फ़िक़ार ठेकेदार,आलमगीर, इंजीनियर आदिल, अशफ़ाक़ चौधरी, अतीकुर्रहमान, अबु बकर अंसारी, समीर, मुहम्मद फहीम, मुजीबुर्रहमान, जिला और महानगर इकाई के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *