नई दिल्ली/पुणे (डेस्क)पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु खबर फास्ट न्यूज चैनल के एग्जीक्यूटिव एडिटर प्रेम शंकर पाल को यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबो, श्रीलंका द्वारा वर्ष 2025 का होनॉरी डॉक्टरेट अवॉर्ड (Honorary Doctorate Award) प्रदान किया गया। इस वर्ष विभिन्न राज्यों से चयनित कुल 28 विशिष्ट व्यक्तित्वों को यह सम्मान प्रदान किया गया।उपाधि वितरण समारोह महाराष्ट्र के पुणे स्थित अशोक होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्पन्न हुआ। प्रेम शंकर पाल को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी 22 वर्षों की समर्पित सेवा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु उनके प्रयासों के लिए दिया गया।प्रेम शंकर पाल, जो वर्तमान में दिल्ली स्थित खबर फास्ट न्यूज चैनल में एग्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, ने अपने पत्रकारिता करियर में कई जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर किया है। समाजिक सरोकारों और जिम्मेदार पत्रकारिता को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी है।इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। यह उन सभी पत्रकारों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।”समारोह में देशभर से आए विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य अतिथियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सम्मान प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।