मुरादाबाद (डेस्क) जनपद के रामपुर रोड स्थित प्रेम वंडरलैंड. प्रेम वाटर किंगडम जहां पर आप आसानी से कम खर्च पर गोवा जैसी समुद्र की लहरों का भरपूर मजा ले सकते हैं. साथ ही यहां पर छोटे बच्चों के लिए विशेष सुविधा दी गई है. बच्चों के लिए अलग से पार्क , झूलो व्यवस्था की गई है. जिसमें बच्चे खेल कूद कर अपना मनोरंजन कर सकते हैं. तो वहीं इस प्रेम वंडरलैंड में विदेश से भी पर्यटक आते हैं और यहां ठहरते हैं. इस होटल में खेलकूद और मनोरंजन के साथ-साथ ठहरने की व्यवस्था भी बहुत शानदार है.

प्रेम वंडरलैंड वाटर किंगडम पर्यटकों के लिए एक बहुत ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. क्योंकि यहां पर आपको आने के बाद आप को बहुत ही सुंदर सुंदर फब्बारे देखने को मिलेगे. इसके साथ ही पार्क में बच्चों के खेलने के लिए छोटी-छोटी कार हैं.पार्क में कई प्रकार के लुभावने झूले हैं.

जिन्हें झूलकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं. बच्चों के लिए बच्चा पार्क भी है. जिसमें बच्चों के खेलने कूदने की सभी व्यवस्थाएं हैं. तो वहीं होटल में ठहरने के लिए एयर कंडीशनर रूम है. इसके साथ ही गर्मियों में नहाने के लिए बेहद खूबसूरत शानदार स्विमिंग पूल है. जो कई हिस्सों में बना हुआ है. प्रेम वंडर लैंड को हम एक मेले के रूप में भी देख सकते हैं और घूम सकते हैं. क्योंकि यहां पर जो चीज मेले में उपलब्ध होती हैं वह सभी चीज इस पार्क में उपलब्ध हैं.

मुरादाबाद पूरी दुनिया मे पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. इसके साथ ही मैं अगर मुरादाबाद के लोगों और बाहर अन्य किसी भी जगह के लोगों के घूमने की बात करे तो सबसे बेहतर जगह प्रेम वंडरलैंड , वाटर किंगडम है. जो पिछले कई सालों से लोगों का आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है. ओर सभी के मनोरंजन और आनंद लेने का पूरा ख्याल रखता है.

वंडर लैंड में कम शुल्क में प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से फीस लगती है. जिसमे वाटर पार्क और ग्रीन पार्क, झूला पार्क का खूब आनंद ले सकते है. साथ ही आप को बता दे यहां उच्च टेक्नोलॉजी की वॉटर स्लाइड, रेन डांस, गोवा जैसी समुंद्र की लहरों का आनंद यहां भरपूर मिलता है, साथ ही साउथ इंडियन, इंडियन , चाइनीज फूड भोजन का लुफ्त भी आप उठा सकते,
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।