Sat. Dec 13th, 2025

जर्नलिस्ट क्लब की बैठक में सुशील कुमार सिंह अध्यक्ष और आकाश शर्मा महासचिव चुने गए

मुरादाबाद (डेस्क) जर्नलिस्ट क्लब (रजि०) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों की भारी उपस्थिति रही और क्लब के दो महत्वपूर्ण पदों पर– अध्यक्ष एवं महासचिव – के लिए चुनाव संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक एवं चुनाव अधिकारी राजीव शर्मा और पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने संयुक्त रूप से की,बैठक की शुरुआत में चुनाव प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें पारदर्शिता और सर्वसम्मति की आवश्यकता पर जोर दिया गया,सभी सदस्यों ने सहमति जताई कि दोनों पदों के लिए योग्य और सक्रिय पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी जाए,काफी विचार विमर्श और सुझावों के आदान-प्रदान के बाद, सर्वसम्मति से सुशील कुमार सिंह को मुरादाबाद जर्नलिस्ट क्लब का अध्यक्ष चुना गया। वहीं महासचिव पद की जिम्मेदारी आकाश शर्मा को दी गई,चयन की घोषणा होते ही उपस्थित पत्रकारों और पदाधिकारियों ने दोनों नवनियुक्त प्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया,इस दौरान चारों ओर तालियों की गूंज सुनाई दी और माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। सभी सदस्यों ने अपने नए अध्यक्ष और महासचिव को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।अपने चयन के बाद अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और क्लब की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है और पत्रकारों को न केवल सच्चाई की आवाज बनना है, बल्कि समाज में बदलाव के वाहक की भूमिका भी निभानी है। महासचिव आकाश शर्मा ने भी सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार साझा किए और क्लब के नए नेतृत्व को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। सभी ने मिलकर पत्रकारिता की मर्यादा और निष्पक्षता बनाए रखने की शपथ ली।इस अवसर पर कमलदीप सिंह, शकील सैफी, शांतनु राय,निमित जयसवाल,डायमंड यादव,अंशुल चौहान, अमन वारसी,सोहेल खान अविनाश कुमार, जगत शरद गौतम, रूपक त्यागी, यासीन मलिक, गोविंद पाल, अंकित शर्मा शहर के अनेक वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, कैमरामैन और संवाददाता उपस्थित रहे,मुरादाबाद जर्नलिस्ट क्लब की यह बैठक न केवल चुनाव की दृष्टि से बल्कि पत्रकारों के आपसी संवाद और संगठनात्मक मजबूती के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *