Sat. Dec 13th, 2025

पॉश इलाके में स्मार्ट सिटी के सौंदर्यकरण को चूना लगाते ठेला संचालक, नगर निगम कर्मचारी हमसाज

मुरादाबाद (डेस्क) जनपद में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम द्वारा शहर को चमकाने व सजाने में लाखों करोड़ों रुपए की लागत लगाई जा रही है , जिस से शहर का स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सुंदरीकरण हो रहा है, लेकिन रेड्डी ,पटरी चालक शहर के सुंदरीकरण कैसे खराब कर रहे है आप को बताते है, शहर के पॉश इलाकों में शुमार सिविल लाइन क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के सामने ठेले रेड्डी बालों ने कब्जा कर अवैध रूप से खाने के ठेले संचालित कर रखे है,

और नगर निगम के कर्मचारी उन अवैध ठेला संचालकों से हमसाज होकर एक समय का खाना खा गुजारा कर रहे है, कई बार नगर निगम की परिवर्तन टीम द्वारा इनको निर्देशित भी किया गया है, मगर उसके बाबजूद यह ठेला संचालकों के खाना पर जू भी नहीं रेंगती, इन अवैध ठेला संचालकों के क्रियलापो से तमाम गंदगी का ढेर जगह जगह लगा रहता है

जबकि जिस जगह यह अवैध खाने के ठेले संचालित है, उस रोड से जिले के तमाम अधिकारी गुजरते है, मगर उनकी निगाह इन अवैध ठेला संचालकों पर क्यों नहीं पड़ती यह अपने आप में सवालिया निशान है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *