मुरादाबाद (डेस्क) जनपद में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम द्वारा शहर को चमकाने व सजाने में लाखों करोड़ों रुपए की लागत लगाई जा रही है , जिस से शहर का स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सुंदरीकरण हो रहा है, लेकिन रेड्डी ,पटरी चालक शहर के सुंदरीकरण कैसे खराब कर रहे है आप को बताते है, शहर के पॉश इलाकों में शुमार सिविल लाइन क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के सामने ठेले रेड्डी बालों ने कब्जा कर अवैध रूप से खाने के ठेले संचालित कर रखे है,

और नगर निगम के कर्मचारी उन अवैध ठेला संचालकों से हमसाज होकर एक समय का खाना खा गुजारा कर रहे है, कई बार नगर निगम की परिवर्तन टीम द्वारा इनको निर्देशित भी किया गया है, मगर उसके बाबजूद यह ठेला संचालकों के खाना पर जू भी नहीं रेंगती, इन अवैध ठेला संचालकों के क्रियलापो से तमाम गंदगी का ढेर जगह जगह लगा रहता है

जबकि जिस जगह यह अवैध खाने के ठेले संचालित है, उस रोड से जिले के तमाम अधिकारी गुजरते है, मगर उनकी निगाह इन अवैध ठेला संचालकों पर क्यों नहीं पड़ती यह अपने आप में सवालिया निशान है
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
