मुरादाबाद (डेस्क)शहर के विभिन्न मोहल्लों व ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इसके चलते किसी भी समय बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। गैस रिफिलिंग का धंधा सिबिल लाईन, खुशहालपुर, लालबाग के साथ अधिक स्थानों पर चल रहा है। पुलिस सब कुछ जानने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर गैस रिफिलिंग करते हुए तेजी से वॉयरल हो रहा है, वीडियो थाना सिबिल लाईन क्षेत्र स्थित अम्बेडकर पार्क के सामने ठेला संचालक सुनील शर्मा का बताया जा रहा आप को बता दे रिफिलिंग करने वाला सुनील गैस एजेंसी का हॉकर भी है जो लोगों के घर घर जाकर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करता है , और कस्टमरों के सिलेंडरों से गैस चोरी कर ब्लैक में बिक्री कर देता है, वीडियो में साफ दिख रहा है, कॉमर्शियल सिलेंडर से घरेलू सिलेंडर में गैस रिफिलिंग की जा रही हैलोगों का कहना है कि गैस माफिया द्वारा बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर मे गैस भरते समय कई बार रिसाव होने से आग पकड़ लिया है। संयोग ही अच्छा है कि अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। जोखिम भरा धंधा सिबिल लाईन स्थित घनी बस्ती में बेरोक टोक चल रहा है। , कई बार शिकायत के बाबजूद इस पर कोई कारवाई नहीं होती