Sat. Dec 13th, 2025

जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद (डेस्क) मुगलपुरा थाना पुलिस ने रविवार दोपहर जुआं फड़ पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपि जुआरियों के पास से करीब 39 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। सभी पर जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई कोतवाली मुगलपुरा प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जीआईसी ग्राउंड के खंडहर में जुआ खेला जाता है। रविवार सुबह पुलिस टीम ने ऐसी ही सूचना पर जीआईसी ग्राउंड स्थित खंडहर में घेराबंदी कर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने काली माता मंदिर निवासी सर्वेश, पीतलनगरी निवासी रिंकू, हाथी वाला मंदिर निवासी नारायण व महेश और रानी किशोरी का फाटक निवासी कुलदीप, रवि, आकाश, सुभाष व गुड्डू को पकड़ा। सभी जुआ खेलने में व्यस्त थे। आरोपियों के पास से तास के पत्ते और 39 हजार 910 रुपये बरामद किए गए। एसएचओ ने बताया कि सभी 9 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है,

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *