Mon. Jul 7th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) रामपुर रोड स्थित एकता विहार में अलका गार्डन के पास बनाए गए “खेलो क्रिकेट ग्राउंड” का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में AIMIM के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद तथा नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली शरीक हुए।उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खुद भी मैदान में क्रिकेट खेलकर युवाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि कामकाज के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का आवश्यक हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है

, बल्कि यह शरीर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी होता है।महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैदान को समाजसेवी फराज अहमद जाफरी द्वारा तैयार कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह ग्राउंड मुरादाबाद के युवाओं के लिए एक शानदार तोहफा है, जहां डे और नाइट दोनों समय क्रिकेट खेला जा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई और रोजगार के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रहें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।3इस दौरान आयोजनकर्ता फराज अहमद जाफरी ने बताया कि “खेलो क्रिकेट ग्राउंड” को विशेष रूप से युवाओं के लिए सुलभ बनाया गया है। यहां बहुत ही किफायती दर पर बुकिंग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि केवल ₹600 प्रति घंटा की दर से खिलाड़ी इस ग्राउंड का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे इस मैदान में आकर क्रिकेट खेलें और फिटनेस को अपनाएं।वहीं, नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली ने अपने संबोधन में कहा कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में खेलना-कूदना बेहद जरूरी है। खेल एक बेहतरीन व्यायाम है जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। उन्होंने युवाओं से खेलों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।इस अवसर पर मोहम्मद आदिल, रहमान, मोहम्मद दानिश, अबूबकर अंसारी, मोनिश, सैयद अकदस समेत कई स्थानीय गणमान्य नागरिक और युवा मौजूद रहे।

Related Post