Mon. Jul 7th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) भारतवर्षीय जाट महासभा पूरे प्रदेश भर में मानसून सत्र के दौरान 10 लाख पौधे पूरे प्रदेश में हरियाली करने के लिए लगाएगी। इसको लेकर भारतीयबर्षीय जाट महा सभा द्वारा पूरे प्रदेश भर के जिले के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पौधारोपण कार्यक्रम के लिए पौधे खरीदने के अलावा वितरित करने तक की जिम्मेदारियां सौंपी गई

जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि भारतवर्षीय जाट महासभा मानसून सत्र में 10 लाख पौधे पूरे प्रदेश में लगाएगी, सभी को जिम्मेदारियां बांटी गई हैं और जुलाई महा से युद्धस्तर पूरे प्रदेश भर में यह अभियान शुरू करा दिया जाएगा। साथ ही कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करना चाहिए और रोपे गए पौधे की देखभाल भी करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि प्रत्येक जाट सभा के पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह पौध लगाने के साथ ही उसकी देखभाल की जिम्मेदारी की शपथ लेंगे और लोगों को भी पौधे लगाने के लिए जागरूक करेंगे ताकि हमारा उत्तर प्रदेश हरा भरा प्रदेश बन सके। इस मौके पर भारतबर्षीय जाट महासभा के मुख्य संरक्षक जबर सिंह, राष्ट्रीय संरक्षक सूरज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक अजय पाल सिंह आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

Related Post