मुरादाबाद पुलिस के दरोगा को योगी के फरमान की नहीं है परवाह, सावन माह में कावर पथ पर चल रहा है बड़े स्तर पर मछली बिक्री का काम मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सुबह का मुख्य योगी आदित्यनाथ ने पवित्र सावन माह में कावर मार्ग की मीट, मास की दुकानों को बन्द करने के आदेश प्रदेश भर के अधिकारियों को दिए थे

लेकिन योगी पुलिस किस तरह आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है, हम आप को बताते हैं ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर की चौकी काशीपुर तिराहा चौकी क्षेत्र के रामपुर दोराहा पर धड़ल्ले से मछली बाजार लगा कर बिक्री हो रही है, आप को बता दें मछली बिक्री बाजार से सौ मीटर की दूरी पर काशीपुर तिराहा चौकी है

, मगर चौकी प्रभारी सोमपाल दरोगा को कुछ ज्ञात ही नहीं है,आप को बता दे रामपुर दोराहे पर लगने वाले बाजार में शकील, सगीर टांडा, अफजाल ताहिर ,जाहिद , जावेद, राशिद आदि धड़ल्ले से सावन महा में मछली की बिक्री कर रहे है, सूत्रों का कहना है,

काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी सोमपाल का इन मछली विक्रेताओं को आशीर्वाद प्राप्त है, चौकी प्रभारी इन पर कारवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती करते है, अब देखना होगा इन मछली विक्रेता माफियों और इन से हमसाज चौकी प्रभारी पर योगी सरकार का चाबुक चलेगा या जांच का नाम देकर इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
