Sun. Dec 14th, 2025

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा सांसद इकरा से करुंगा निकाह, मगर असरुद्दीन ओवैसी और उनका भाई अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा सांसद इकरा से करुंगा निकाह, मगर असरुद्दीन ओवैसी और उनका भाई अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे मुरादाबाद (डेस्क) करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्षठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म पर केराना की सपा सांसद इकरा हसन को लेकर एक वीडियो और मैसेज पोस्ट किया है. जिसमे योगेंद्र राणा द्वारा सपा सांसद से निकाह करने की बात कही है. इस मैसेज और वीडियो के माध्यम से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असशुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को टारगेट करते हुए कहा कहा है कि दोनों भाई मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे.फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कुछ इस तरह थीकेराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी है, में भी देखने मे उनसे कम खूबसूरत नही हूँ. घर मकान भी मेरा ठीक ठाक है, जमीन और जायदाद की भी कमी नही है. मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है, मुरादाबाद में कई मकान है. इकरा हसन चाहे तो मुझसे शादी कर सकती है, में अपने घर मे नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा. लेकिन एक शर्त है असशुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है कबूल है कबूल है.ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते है लेकिन इस बार एक सांसद को लेकर बयान बाजी वाला वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो और मैसेज के वायरल होने पर सपा में खासी नाराजगी है. सपा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष जयवीर यादव द्वारा कार्यवाही करने की बात सामने आई है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा द्वारा वीडियो और मैसेज पोस्ट अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज से से हटा दिए है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *