करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा सांसद इकरा से करुंगा निकाह, मगर असरुद्दीन ओवैसी और उनका भाई अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे मुरादाबाद (डेस्क) करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्षठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक प्लेटफार्म पर केराना की सपा सांसद इकरा हसन को लेकर एक वीडियो और मैसेज पोस्ट किया है. जिसमे योगेंद्र राणा द्वारा सपा सांसद से निकाह करने की बात कही है. इस मैसेज और वीडियो के माध्यम से एआईएमआईएम के अध्यक्ष असशुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को टारगेट करते हुए कहा कहा है कि दोनों भाई मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे.फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कुछ इस तरह थीकेराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी है, में भी देखने मे उनसे कम खूबसूरत नही हूँ. घर मकान भी मेरा ठीक ठाक है, जमीन और जायदाद की भी कमी नही है. मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है, मुरादाबाद में कई मकान है. इकरा हसन चाहे तो मुझसे शादी कर सकती है, में अपने घर मे नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा. लेकिन एक शर्त है असशुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कह कर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है कबूल है कबूल है.ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते है लेकिन इस बार एक सांसद को लेकर बयान बाजी वाला वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो और मैसेज के वायरल होने पर सपा में खासी नाराजगी है. सपा जिला अध्यक्ष अध्यक्ष जयवीर यादव द्वारा कार्यवाही करने की बात सामने आई है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा द्वारा वीडियो और मैसेज पोस्ट अपने सोशल मीडिया फेसबुक पेज से से हटा दिए है.
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
