मुरादाबाद (डेस्क) पवित्र सावन माह में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मीट की दुकानें बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन खुलेआम पशुओं का मांस जमकर बेचा जा रहा है आप को बता दे नगर पंचायत पाकबड़ा में हिंदू मुस्लिम आबादी में काफी अंतर है 30 प्रतिशत हिंदू आबादी है और 70% मुस्लिम जिसके चलते बे रोक टोक मीट की दुकान मांस बेचने के लिए हर वक्त खुली रहती है यह मीट की दुकान है यह मीट बिक्री की दुकानें नगर पंचायत के जुम्मे रात का बाजार डॉक्टर इक़बाल वाली गली में वाल्मीकि बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर है उधर कांवड़ पथ से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है इन मीट की दुकानों को बंद करने के नाम पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने चुप्पी, साध रखी है

आप को बता दे नगर में दबंग भूमाफिया किस्म के मुस्लिम कार्यकर्ता का संरक्षण इन मीट विक्रेताओं फुरकान और देसी को प्राप्त है। तो वहीं जमीला फूड के नाम से मीट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप
, साजिद, शाहनवाज, सरफराज,आरिफ द्वारा संचालित कर रखी है इन सभी पर गोकशी के अलग-अलग थानों में किसी पर अमरोहा किसी पर संभल किसी पर रामपुर में मुकदमे भी पंजीकृत है

इन सभी को सपा सरकार में किसी न किसी नेता का लम्बे समय से संरक्षण प्राप्त रहा है जिस कारण इनकी दुकान कभी बंद नहीं होती
जिस से माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है थाना पाकबड़ा क्षेत्र में खुले आम बिक रहा है मांस
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
