Sun. Dec 14th, 2025

नगर पंचायत पाकबड़ा में पवित्र सावन माह में खुलेआम मीट की बिक्री बे रोक-टोक जारी, मीट विक्रेताओं को पाकबड़ा पुलिस का संरक्षण प्राप्त

मुरादाबाद (डेस्क) पवित्र सावन माह में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मीट की दुकानें बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन खुलेआम पशुओं का मांस जमकर बेचा जा रहा है आप को बता दे नगर पंचायत पाकबड़ा में हिंदू मुस्लिम आबादी में काफी अंतर है 30 प्रतिशत हिंदू आबादी है और 70% मुस्लिम जिसके चलते बे रोक टोक मीट की दुकान मांस बेचने के लिए हर वक्त खुली रहती है यह मीट की दुकान है यह मीट बिक्री की दुकानें नगर पंचायत के जुम्मे रात का बाजार डॉक्टर इक़बाल वाली गली में वाल्मीकि बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर है उधर कांवड़ पथ से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है इन मीट की दुकानों को बंद करने के नाम पर थाना पाकबड़ा पुलिस ने चुप्पी, साध रखी है

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}


आप को बता दे नगर में दबंग भूमाफिया किस्म के मुस्लिम कार्यकर्ता का संरक्षण इन मीट विक्रेताओं फुरकान और देसी को प्राप्त है। तो वहीं जमीला फूड के नाम से मीट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप
, साजिद, शाहनवाज, सरफराज,आरिफ द्वारा संचालित कर रखी है इन सभी पर गोकशी के अलग-अलग थानों में किसी पर अमरोहा किसी पर संभल किसी पर रामपुर में मुकदमे भी पंजीकृत है


इन सभी को सपा सरकार में किसी न किसी नेता का लम्बे समय से संरक्षण प्राप्त रहा है जिस कारण इनकी दुकान कभी बंद नहीं होती
जिस से माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवहेलना हो रही है थाना पाकबड़ा क्षेत्र में खुले आम बिक रहा है मांस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *