मथुरा (डेस्क) उत्तर प्रदेश में जिन्हें वारदात रोकने का जिम्मा सौंपा गया है, मथुरा में उन्हीं ने आबरू लूट ली. हैरानी की बात है कि पीड़िता खुद पुलिस कॉन्स्टेबल है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या यूपी में महिला आरक्षी ही पुलिस विभाग में तैनात हैवान दरिंदों से सुरक्षित नहीं हैं। जनपद मथुरा के थाना जमुनापार की रहने वाली और झांसी में तैनात महिला सिपाही के साथ दरोगा और उसके साथी ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. महिला आरक्षी का आरोप है कि आरोपी दरोगा रविकांत उसकी बहन की शादी में शामिल होने आया था, उसी दौरान दारोगा रविकांत ने उसे फार्म हाउस में मिलने के लिए बुलाया. वहां नशीला जूस पिलाकर दरोगा रविकांत और उसके साथी दीक्षांत ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और उसकी न्यूड वीडियो बना ली. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित सिपाही को झांसी और मुरादाबाद बुलाया. यहां भी उसके साथ बलात्कार की घटना की गई. महिला कास्टेबल ने मथुरा के जमुना पार थाने में बागपत निवासी सब इंस्पेक्टर रविकांत व मुरादाबाद निवासी उसके साथी दीक्षांत के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस का कहना है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
