मुरादाबाद (डेस्क) जिले में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे पंखिया गैंग के तीन बदमाशों को सिविल लाइंस पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार तड़के अगवानपुर क्षेत्र में बदमाश एक और वारदात की फिराक में थे। इस बीच उनकी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान शाहजहांपुर के इशापुर निगोही निवासी मंगल सिंह के पैर में गोली लगी।

उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। मौके से भाग रहे उसके दो साथियों कृष्ण कुमार उर्फ अंडू और अशोक कुमार को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी किए गए रुपये और आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह ने हाल ही में जिले भर में 11 वारदातों को अंजाम दिया था। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार इस गैंग की तलाश में जुटी थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से ही 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह लोग प्रदेश भर में चोरी और लूट की बरदातों को अंजाम देते थे। इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज
