अमरोहा (डेस्क) क्षेत्र के गांव कैलसा स्थित चामुंडा हनुमान मंदिर में कथा व्यास आचार्य स्वामी शैलेन्द्र पुरी जी महाराज के सानिध्य में 11 जुलाई से चल रही श्री शिव महापुराण कथा के क्रम में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव को भक्तिमय वातावरण से भर दिया।सुबह मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर जल भरे कलश लेकर कतारबद्ध चल रही थीं। उनके साथ बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों की भी बड़ी संख्या में सहभागिता रही। भक्ति गीतों और शिव स्तुति के स्वर वातावरण में गूंजते रहे जिससे ग्रामीण परिवेश आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे रहे।कलश यात्रा गांव की प्रमुख गलियों, चौक-चौराहों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कई स्थानों पर महिलाओं ने दीप जलाकर आरती भी की। आयोजन समिति द्वारा प्रतिभागी महिलाओं का स्वागत किया गया। समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि शिव महापुराण कथा का समापन 25 जुलाई को विशाल हवन, पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।इस दौरान कमेटी अध्यक्ष चौधरी सत्यपाल तोमर जिलाध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अमरोहा,महेंद्र सिंह, चौधरी सुरेंद्र, पूर्व प्रधान संजीव कुमार, नेत्रपाल सैनी, सोनू कुमार, विक्की सैनी, सोनू सागर, नितिन कुमार, जसवीर सैनी, मोनू सैनी, मोनू पाल, रवि पाल, चौधरी सोमेंद्र, पुष्पेंद्र सैनी, संजीव चौधरी, नेत्रपाल सैनी, गुड्डू सैनी, सुनील पाल, भगवान सिंह,सुमित सागर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
