मुरादाबाद (डेस्क) मशहूर मिठाई की दुकान का सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल हो रहा आप बता दे , वीडियो में ग्राहक दुकानदार से बहस करता नजर आ रहा ही की उसे नकली नोट दिया गया है, ग्राहक का कहना है, की वह थाना मुगलपुरा के चौकी क्षेत्र पीरगेव स्थित , मशहूर मिठाई की दुकान कंचन स्वीट की दुकान से 4 समोसे खरीदे और उसे 200 रूपये का नोट दिया, तब दुकान दार ने बाकी बचे पैसों में सौ रुपए का नोट नकली (चूर्ण वाला) दे दिया , ग्राहक को अहसास हुआ यह नोट नकली है, तो उसने दुकानदार से शिकायत की और उसका वीडियो बना लिया, वीडियो में साफ दिख रहा है

के नोट नकली है, दुकान दार ने अपने को फसता देख ग्राहक से नोट छीनकर फाड़ दिया लेकिन यह सारी घटना ग्राहक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, ग्राहक का कहना है इस से पहले भी कई बार मुझे इन्होंने नकली नोट दिए,

लेकिन आज मैने इनको पकड़ लिया, फिलहाल इस से साफ जाहिर है कि असर दुकान दार अब तक कितने भोले भाले ग्राहकों को नकली नोट का शिकार बना चुके होगे,अब देखना होगा इस नकली नोट के खिलाड़ी पर पुलिस क्या कारवाई करती है,
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर