Fri. Aug 29th, 2025
Oplus_16908288

मुरादाबाद (डेस्क) मशहूर मिठाई की दुकान का सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल हो रहा आप बता दे , वीडियो में ग्राहक दुकानदार से बहस करता नजर आ रहा ही की उसे नकली नोट दिया गया है, ग्राहक का कहना है, की वह थाना मुगलपुरा के चौकी क्षेत्र पीरगेव स्थित , मशहूर मिठाई की दुकान कंचन स्वीट की दुकान से 4 समोसे खरीदे और उसे 200 रूपये का नोट दिया, तब दुकान दार ने बाकी बचे पैसों में सौ रुपए का नोट नकली (चूर्ण वाला) दे दिया , ग्राहक को अहसास हुआ यह नोट नकली है, तो उसने दुकानदार से शिकायत की और उसका वीडियो बना लिया, वीडियो में साफ दिख रहा है

नकली नोट

के नोट नकली है, दुकान दार ने अपने को फसता देख ग्राहक से नोट छीनकर फाड़ दिया लेकिन यह सारी घटना ग्राहक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, ग्राहक का कहना है इस से पहले भी कई बार मुझे इन्होंने नकली नोट दिए,

मौके पर दुकान स्वामी

लेकिन आज मैने इनको पकड़ लिया, फिलहाल इस से साफ जाहिर है कि असर दुकान दार अब तक कितने भोले भाले ग्राहकों को नकली नोट का शिकार बना चुके होगे,अब देखना होगा इस नकली नोट के खिलाड़ी पर पुलिस क्या कारवाई करती है,

Related Post