मुरादाबाद (डेस्क) एस आई उदय वीर , महिला आरक्षी निधि चौधरी , आरक्षी सविता द्वारा कैसीएम (K.C.M) इंटर कॉलेज पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया जैसे यातायात के नियम सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं , इन सूचनाओं का पालन करना हमारा कर्तव्य है ,वाहन पार्किंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,ओवरटेक करने से बचें,

एक तरफा सड़क के नियम का पालन करना चाहिए , वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें , साइबर अपराध ऑन-लाइन फ्रॉडव साइबर ठगी, के बारे में अवगत कराया गयातथा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्डलाइन नंबर 1098 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एम्बुलेंस नंबर 108 आपातकालीन सेवा 112 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया इस मौके स्कूल के छात्र, छात्राएं मौजूद रही, और हर नियम को बारीकी से समझा
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
- “डर्मा विद मी”अब मुरादाबाद की जनता को विशेषज्ञ त्वचा एवं सौंदर्य सेवाओं के साथ तत्पर है।
- उधार के पैसे मांगने पर पत्रकार ने दी गाली, थाने में दी गई तहरीर