Fri. Aug 29th, 2025
Oplus_16908288

मुरादाबाद (डेस्क) एस आई उदय वीर , महिला आरक्षी निधि चौधरी , आरक्षी सविता द्वारा कैसीएम (K.C.M) इंटर कॉलेज पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया जैसे यातायात के नियम सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं , इन सूचनाओं का पालन करना हमारा कर्तव्य है ,वाहन पार्किंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,ओवरटेक करने से बचें,

Oplus_16908288

एक तरफा सड़क के नियम का पालन करना चाहिए , वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें , साइबर अपराध ऑन-लाइन फ्रॉडव साइबर ठगी, के बारे में अवगत कराया गयातथा महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्डलाइन नंबर 1098 स्वास्थ्य सेवा नंबर 102 एम्बुलेंस नंबर 108 आपातकालीन सेवा 112 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया इस मौके स्कूल के छात्र, छात्राएं मौजूद रही, और हर नियम को बारीकी से समझा

Related Post