Sat. Sep 6th, 2025

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे टोल टैक्स पर 21 करोड़ बकाया

जमा न करने पर राजस्व टीम ने चार ऑफिस सीज कर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है

टोल टैक्स पर झंडा लगाकर भुगतान करने के लिए एक माह तक का बकाया जमा न करने पर टोल टैक्स की कुर्की की जाएगी,
आज राजस्व टीम ने टोल प्लाजा मूंढापांडे पर बकाया 21 करोड़ की बकाया राशि जमा न करने पर टोल प्लाजा के चार ऑफिस को सीज कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बकाया जमा करने के संकेत दिए मुंडापांडे टोल प्लाजा पर 21 करोड़ बकाया होने की वजह से आज राजस्व टीम ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए चार ऑफिस किए सीज एक माह के अंदर 21 करोड़ बकाया जमा नहीं किया गया तो टोल टैक्स मूंढापांडे की कुर्की की जाएगी



NEWS

दरोगा का बेटा निकला हथियारों का तस्कर 17 बंदूकों के साथ STF ने पकड़ा; AK-47 भी कर चुका है सप्लाई

मेरठ (डेस्क) यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियार तस्कर निकला। STF ने आरोपी रोहन…

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ने राशन डीलर से मांगी रंगदारी,मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद (डेस्क) कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले राशन डीलर ने राष्ट्रीय बजरंग दल के…

मत मारो, मैं एसओ हूं कार से खींचकर पत्नी-बच्चों के सामने कई थप्पड़ मारे, एसओ ने ऑटो में मारी थी टक्कर

*वाराणसी (डेस्क) इंस्पेक्टर ने पत्नी-बच्चों के सामने छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन भीड़ ने एक…

Related Post