Wed. Jul 9th, 2025

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे टोल टैक्स पर 21 करोड़ बकाया

जमा न करने पर राजस्व टीम ने चार ऑफिस सीज कर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी है

टोल टैक्स पर झंडा लगाकर भुगतान करने के लिए एक माह तक का बकाया जमा न करने पर टोल टैक्स की कुर्की की जाएगी,
आज राजस्व टीम ने टोल प्लाजा मूंढापांडे पर बकाया 21 करोड़ की बकाया राशि जमा न करने पर टोल प्लाजा के चार ऑफिस को सीज कर कुर्की की कार्रवाई करते हुए बकाया जमा करने के संकेत दिए मुंडापांडे टोल प्लाजा पर 21 करोड़ बकाया होने की वजह से आज राजस्व टीम ने कुर्की की कार्रवाई करते हुए चार ऑफिस किए सीज एक माह के अंदर 21 करोड़ बकाया जमा नहीं किया गया तो टोल टैक्स मूंढापांडे की कुर्की की जाएगी



NEWS

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के नाम की हुई घोषणा.जानिए कौन हैं

लखनऊ (डेस्क)। राजीव कृष्ण, आईपीएस (1991 बैच) उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP)…

रूसी हाजी क्यों बच रहा इन सोना तस्कर मामले में, कई परिजनों की है ज्वेलर्स की दुकान – सूत्र

मुरादाबाद (डेस्क) दुबई से लौटे चार तस्करों के पेट से निकले 29 सोने के कैप्सूल…

Related Post