Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) ठाकुरद्वारा क्षेत्र के योगेश और सुचित ने परीक्षा देने वालों से सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बैठाने के लिए दस लाख रुपये में ठेका लिया। तीन परीक्षार्थियों से पैसे लेने के बाद दो सॉल्वर बिहार से बुलाए थे। दोनो सॉल्वरों को 20-20 हजार रुपये दिए थे। पुलिस की गिरफ्त में आए सॉल्वर और अभ्यर्थियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है। इस गैंग के सरगना योगेश और सुचित और इनके बिहार के साथी अभिनव आलोक की तलाश में जुटी पुलिस, सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि महाराज अग्रसेन इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली पाली में प्रवेश के दौरान एक अभ्यर्थी अभिषेक का बायोमैट्रिक सत्यापन में गड़बड़ी पाई गई थी। चेकिंग स्टाफ की सूचना पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी शर्मा टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। उससे पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
जब सख्ती से पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसका असली नाम अवनीश कुमार है। वह बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। अपने साथी कुमार गौरव और अभिनव आलोक के साथ यहां दूसरों की जगह परीक्षा देने आया है। कुमार गौरव को मनीष यादव की जगह परीक्षा देनी थी। हम दोनों को बिहार से अभिनव आलोक लेकर आया था।
पुलिस ने जब आगे पूछताछ की तो पता चला है कि योगेश और उसके रिश्तेदार सुचित ने एडवांस में एक-एक लाख रुपये लेकर सॉल्वर बैठाने का तय किया था। इसके बाद अपने गैंग के अन्य साथी अभिनव आलोक की मदद से बिहार से सॉल्वर मंगवाए थे। जिन्हें 20-20 हजार रुपये दिए गए थे। इसके अलावा उनके होटल में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी।
पुलिस पूछताछ में मनीष और अभिषेक ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के लिए योगेश और उसके रिश्तेदार ने फॉर्म पर सॉल्वर के फोटो लगाए थे। जबकि मूल नाम पता अभ्यर्थी का लिखा था। इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड पर सॉल्वर के फोटो लगाए गए थे।

पुलिस की पकड़ में आए सॉल्वर अवनीश कुमार ने बताया कि वह बीए कर चुका है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसके साथी कुमार गौरव और अभिनव आलोक भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हमें अभिनव आलोक ने बताया गया था कि उन्हें परीक्षा में कोई नहीं पकड़ेगा।

हमारी सब से बात हो गई है। 20 हजार रुपये एडवांस में दिए थे। इसी लालच में हम लोग एक दिन पहले ही ट्रेन की जरिए मुरादाबाद पहुंचे थे। मुझे पहली पाली की परीक्षा में बैठना था जबकि कुमार गौरव दूसरी पाली की परीक्षा में बैठना था। अवनीश के पकड़ने जाने के बाद कुमार गौरव और अभिनव आलोक परीक्षा में नहीं बैठे और भाग गए।

परीक्षा में सतर्कता इस कदर थी कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मियों ने महिला अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की। केंद्रों पर पहुंची अभ्यर्थियों के बालों में लगी रबड़ खुलवा दी गई। हाथों से कंगन भी उतरवाए गए। इसके अलावा जूते उतरवाकर जांच की और मोजे भी उतरवाए गए। बेल्ट आदि भी बाहर ही रखवा ली थी।

Related Post